मनुष्य के जीवन में दुःख सुख का आना जाना लगा रहता है ये दोनों मनुष्य जीवन के अंग है लेकिन अगर आप वर्तमान में अपने जीवन में चल रही कठिनाइयों से परेशान है और आपके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं निरंतर आती ही जा रही है और आप उनसे निजात पाना चाहते है, तो इसमें ज्योतिष आपकी बहुत मदद कर सकता है हमारे भारतीय ज्योतिष शास्त्र में कठिनाइयों को दूर करने, देवी देवताओं को प्रसन्न करने संबंधी अनेक उपाय है जिनका सही रूप से पालन कर हम अनेको कठिनाइयों से मुक्ति पा सकते है | आज हम आपको पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है, पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी के ज्योतिष शास्त्र में अनेक उपाय है जिनसे कई प्रकार की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है और जीवन को सरल बनाया जा सकता है |
अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है उसके जीवन में कई प्रकार की धन संबंधी कठिनाइया निरंतर बनी हुई है, ऐसे में आप एक सुसज्जित थाली में एक सुपारी को रखे और और उस पर एक जनेऊ चढ़ाये और चावल और कुमकुम का चढ़ा कर उसका पूजन करे ऐसा करने से वह सुपारी गौरी गणेश का रूप धारण कर लेगी और फिर इसे आप अपनी तिजोरी या जहां कहीं भी आप धन रखते है वहां रख दे, ऐसा करने से आपके घर में धन की कमी दूर होगी और धन का व्यर्थ प्रवाह भी रुकेगा |
अक्सर देखा जाता है की हमारा कोई काम होते होते रह जाता है उस काम में कोई न कोई बाधा आ जाती है और वो काम रुक जाता है, अगर आप ऐसी किसी समस्या के शिकार है तो इसके लिए आपको पूजा की सुपारी का उपाय अवश्य करना चाहिए, इसके लिए आप किसी काम को करने से पहले एक लौंग को मुँह में चबाये और फिर जब वह काम करने जाये तब पूजा सुपारी अपने पास रखे और फिर जब काम हो जाए तो उस सुपारी को गणेश जी की मूर्ति के पास रख दे ऐसा करने से सारे कार्य पूर्ण होंगे और कार्य में आने वाली कठिनाइयाँ स्वतः ही दूर हो जाएगी |
अगर आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते है, व्यवसाय में समृद्धि चाहते है तो आपके लिए एक उपाय है,इसके लिए आप शनिवार को पीपल के वृक्ष की पूजा करे और पूजा सम्पन्न होने के पश्चात पीपल का एक पत्ता तोड़ ले ध्यान रहे पत्ता एक दम सही होना चाहिए अर्थात वह पत्ता कहीं से कटा फटा नहीं होना चाहिए, इसके पश्चात उस पत्ते पर 1 रूपये का सिक्का और सुपारी रखकर उसकी पूजा करे, पूजा पूरी होने के बाद उस सिक्के और सुपारी को अपनी तिजोरी में या धन रखने के स्थान पर रख दे, ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होगी और साथ ही आर्थिक सम्पन्नता भी आएगी |