लोगो की ज़िंदगी मैं तरह तरह की परेशानिया आती है और वो लोग उन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए तरह तरह के उपाय भी करते है मगर परेशानिया उनकी जिंदगी से कम होने का नाम तक नहीं लेती है | एक रुमाल के छोटे से उपाय से इन परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता अगर इन बातो का विशेष खयाल रखा जाये तो | आईये जानते है उन उपायों के बारे मैं और करते है परेशानियों को दूर...
1 . रुमाल का स्तेमाल करते वक़्त इस बात का विशेष खयाल रखना चाहिए की रुमाल किसी दूसरे व्यक्ति का न हो और अपने रुमाल को भी किसी दूसरे व्यक्ति को न दे इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है | रुमाल हमेशा साफ़ सुथरा और हलके रंग का होना चाहिए |
2 . रुमाल को जब भी जेब मैं रखे तो रुमाल की 4 से 6 पटलिया होनी चाहिए | ये पटलिया आपकी सकरात्मता को बनाये रखती है और जिन लोगो को व्यवसाय मैं हानि हो रही है वो हमेशा पीले रंग के रुमाल का स्तेमाल करे, ऐसा करने से उनके व्यवसाय पर सकारात्मक असर पड़ेगा और व्यवसाय मैं लाभ के संकेत देखने को मिलेंगे |
3 . आप जो भी जैसा भी रुमाल स्तेमाल करते है उस रुमाल पर कुछ भी लिखा हुआ न हो क्योंकि रुमाल पर लिखे शब्द आपकी एकाग्रता को कम करते है और आपकी मानसिक स्तिथि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है |
4 . जिन लोगो की कुंडली मैं मंगल दोष चल रहा है उन लोगो को लाल रंग के रुमाल से हमेशा परहेज करना चाहिए | उन लोगो को लाल रंग के रुमाल रखना अमंगल को बुलावा देने जैसा होता है |
5 . रुमाल हमेशा धुला हुआ और साफ़ सुथरा ही स्तेमाल करना चाहिए | गंदे रुमाल को स्तेमाल करने से नकारात्मकता हमारे जीवन मैं प्रवेश करती है |