पर्स या बटुआ रखना तो आज के समय में आम बात है | लेकिन अधिकतर लोगो के साथ क्या होता है कुछ दिन तो पर्स पैसो से भरा रहेगा और थोड़े दिन बाद पर्स पूरा खाली हो जाता है | यानि कि ऐसे लोगो के पास पैसा आता तो है, लेकिन ज्यादा समय तक टिकता नही है |
यदि आपके साथ भी कुछ इस तरह की धन संबंधित घटनाएं हो रही है, तो आज हम आपको 4 ऐसी चीजो के बारे में बताने जा रहे है, जिनको अगर आप अपने पर्स में रखते है यो आपको कभी धन की कमी नही होगी..
कमल का फूल-
आपको अपने पर्स में कमल का फूल रखना है | क्योंकि कमल को सौभाग्य बढ़ाने का प्रतीक माना जाता है | इसलिए अगर आप इसे अपने साथ रखते है तो आपको धन की कमी नही होगी | और अगर आपका पर्स खाली भी रहता है, तो वह भी माँ लक्ष्मी की कृपा से भरा रहेगा.
मुद्री सीपियां-
यूँ तो समुद्र में मिलने वाली मुद्री सीपियां आपके बहुत काम आती है, लेकीन बहुत कम लोग ये बात जानते है कि ये सीपिया आपके बिगड़े भाग को बनाने का भी काम करती है | यानि कि अगर आपको धन की तंगी है तो ये उसे भी दूर करती है इसलिए 7 मुद्री सीपियां अपने पर्स में रखें |
चावल के दाने-
जब भी आप घर से बाहर जाते है तो अपने पर्स में कुछ चावल के दाने जरुर रखे | चावल शुद्धता का प्रतीक होते है, और हर पूजा पाठ में इनका इस्तेमाल भी होता है | और फिर आप आप मन्दिर जाकर इन्हें लक्ष्मी माता को अर्पित कर दें |
लक्ष्मी माता की फोटो-
लक्ष्मी माता की फोटो को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है | जिस तरह से ये घर में रखने से आपके घर में धन की बरसात करती है, ठीक ऐसे ही अगर आप अपने पर्स में माँ लक्ष्मी की फोटो रखते है तो आपका पर्स कभी खाली नही रहता है |