"प्यार" ये शब्द ही इतना प्यारा है इसे सुनते ही दिल खुश हो जाता है | वैसे को प्यार सिखाने की किसी को कोई जरुरत नहीं है सभी प्यार की भाषा जानते है एक छोटा सा मासूम बच्चा भी प्यार की भाषा समझता है जानवर भी प्यार की भाषा समझते है और हम तो फिर इंसान है | प्यार भी अलग अलग प्रकार का होता है माँ बेटे का प्यार, भाई भाई का प्यार, बहन भाई का प्यार, पिता और बेटे का प्यार और पति और पत्नी का प्यार, प्यार तो किसी से भी हो सकता है | लेकिन आज हम प्रेमियों के प्यार के बारे मैं बात करने जा रहे है आईये जानते है प्यार की ऐसी कोनसी ख़ास बाते है जो एक प्रेमी और प्रेमिका मैं होनी चाहिए |
1 . सबसे पहली बात जो भी प्रेमी अपनी प्रेमिका से प्यार करता है वो उससे किसी भी बात की कोई उम्मीद नहीं रखेगा और वो उसे अपने पास देख कर बहुत ज्यादा ख़ुशी महसूस करेगा |
2 . सच्चा प्रेमी या प्रेमिका कि ख़ास बात ये होती है की अगर उनका कोई काम बिगड़ जाता है तो वो एक दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाते है और उस बिगड़े हुए काम की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते है |
3 . सच्चे प्रेमी अपने साथी को कभी भी बंधनो मैं बांध कर नहीं रखते है | अपने साथी को पूरी आजादी देते है | अगर उन दोनों मैं कोई कुछ करना चाहता है, आगे बढ़ना चाहता है तो ये उसे सपोर्ट करते है उसे आगे बढ़ने का हौसला देते है उसके पैर पीछे नहीं खींचते है |
4 . जरुरी नहीं कि प्यार करने वाला हमेशा आपके पास ही रहे | कुछ लोग कारणवश अपने प्रेमी से दूर रहते है मगर उनके प्यार मैं कभी कोई कमी नहीं आती है और वो एक दूसरे कि भावनाओ को समझते है उनमे कभी भी जलन कि भावना पैदा नहीं होती है |
5 . आप जिस भी व्यक्ति से प्यार करते है चाहे वो व्यक्ति कैसा भी हो आप उस व्यक्ति से खुल कर बात कर सकते है | आपको ये सोचने कि जरुरत नहीं है कि वो व्यक्ति ऐसा है, वैसा है आप बेफिक्र उनसे किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते है |
6 . जब आप जीवन मैं अपने अकेलेपन को दूर करने के लिहाज से किसी को चाहते है तो ये प्यार नहीं है सिर्फ आप अपना अकेलापन दूर करने का साधन खोज रहे है |
7 . ज्यादातर लोग प्यार को समझने के लिए 5 तरीके अपनाते है | शब्दों से, सेवा भाव से, उपहार लेन देन से, एक साथ समय बिताने से और स्पर्श से | आप अपने जीवन साथी को किस तरह से अपना प्यार समझा सकते है ये आपको खुद ही तय करना होगा |
8 . सच्चा प्यार, अंतर को समझता है | अगर किसी कारणवश दोनों अलग होते है तो वो दोनों एक दूसरे कि भावनाओ कि कदर करते है और कोई भी नाराजगी नहीं जताते है |
9 . सच्चा प्रेमी अपनी जरूरतों कि बजाये अपने साथी कि जरूरतों को पूरा करना चाहता है |
10 . प्यार मैं हमेशा आपको अच्छा ही फील होता है बुरा नहीं जहा बुरा फील हो गया वहां प्यार समझो कम हो गया |