जब एक लड़का और लड़की शादी के पवित्र बंधन मैं बंधते है तो वो दोनों साथ मिलकर एक नया जीवन स्टार्ट करते है और दोनों को एक दूसरे से बहुत सारी उम्मीदे होती है और एक दूसरे का फ़र्ज़ भी है कि वो अपने जीवन साथी का भरपूर खयाल रखे | दोनों एक दूसरे को समझे और दोनों मैं प्यार हमेशा बना रहे | जो पति और पत्नी एक दूसरे को नहीं समझ पाते है तो वो एक दूसरे के साथ रहना पसंद भी नहीं करते है और जरा जरा सी बातो पर झगड़ते है और धीरे धीरे ये झगडे ही तलाक का कारण बन जाते है | आईये जानते है विस्तार से इन कारणों को |
1 . जब जीवन साथी हो जाये बेवफा- आज के समय मैं तलाक का सबसे बड़ा कारण यही निकल के सामने आ रहा है कि पति या पत्नी का अपने जीवन साथी के प्रति बफादारी न होना और किसी तीसरे व्यक्ति के साथ सम्बन्ध हो, इस सम्बन्ध के बारे मैं जब पति या पत्नी को मालूम होता है तो वो अपने जीवन साथी के साथ एक पल भी रहना पसंद नहीं करता है और अपने पार्टनर से तलाक कि मांग करता है |
2 . पति और पत्नी का दूसरे का खयाल नहीं रखना- आजकल ये मामला भी बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है | जब किसी नए जोड़े कि शादी होती है तो वो एडजस्ट नहीं करपाते है और एक दूसरे कि फीलिंग्स को भी नहीं समझ पाते है | इसीलिए आये दिन उनमे झगडे होते रहते है और कभी कभी ये झगडे इतने बढ़ जाते है कि बात तलाक तक पहुँच जाती है |
3 . जबरदस्ती मैं हुई शादी- कभी कभी लड़का और लड़की घरवालो के दबाव मैं आकर शादी कर लेते है मगर वो एक दूसरे के साथ ख़ुशी से नहीं रह पाते है और धीरे धीरे ये रिश्ता कमजोर होता चला जाता है और एक दिन बात तलाक तक पहुँच जाती है |
4 . पति और पत्नी मैं होने लगे मारपीट- कई बार घरेलु हिंसा के चलते भी चलते भी बात तलाक तक पहुँच जाती है | पति और पत्नी मैं झगडे के चलते पति अपनी पत्नी के साथ मारपीठ करना स्टार्ट कर देता है और ऐसा पति अपनी पत्नी के साथ रोज रोज करता है तो पत्नी तंग आकर एक दिन अपने पति से तलाक कि मांग कर ही लेती है |
5 . अपने जीवन साथी से हद से ज्यादा उम्मीद रखना- कई बार ऐसा होता है कि शादी से पहले पति या पत्नी अपने पार्टनर से कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगा लेते है और जब वो एक दूसरे कि उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते है तो वो एक दूसरे से तलाक कि मांग तक करते है |