Category Archives:  LifeStyle

कैसे सुलझाए भाई बहन के बिगड़े रिश्ते को अपनाये ये 5 टिप्स रिश्ता बनेगा मज़बूत, जानिए

Jul 29 2019

Posted By:  Sunny

हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन आने वाला है, रक्षा बंधन के दिन भाई अपनी बहन से राखी बंधवाता है और उसे उसकी रक्षा करने का वचन देता है, लेकिन जब भाई बहन बड़े हो जाते है तो कई बार किसी बात को लेकर उनमे झगड़ा हो जाता है और कई बार ये झगड़ा इतना बड़ा हो जाता है की उनमे मन मुटाव की स्थिति पैदा हो जाती है जिस कारण उनके रिश्ते खतरे में पड़ जाते है, ऐसे में हर भाई और बहन का फ़र्ज़ होता है, कि वह बिगड़ते संबंधो को संभाले और आपस में प्रेम भाव को पुनः जागृत करे | अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति बनी हुई है तो हम आपके लिए कुछ सुझाव लाये है जिनकी मदद से आप वापस अपनों का प्यार पा सकते है |




अंहकार को पीछे छोड़े 
कई बार परिवार में ऐसी स्थिति बन जाती है की भाई बहनो में लड़ाई हो जाती है और वे आपस में बात करना बंद कर देते है, लेकिन उनके मन में एक दूसरे के लिए भाव पहले जैसे ही रहते है वे वापस आपस में मिलना तो चाहते है लेकिन वे अपने अंहकार के कारण वे पीछे हट जाते है, इसीलिए अपने अंहकार को छोड़े और अपने भाई बहनो को प्रेम से गले लगाए और उनसे माफ़ी मांगे |

करे नयी शुरुआत 
एक बार जब रिश्ता टूट जाता है तो वापस जुड़ने पर भी कई बार कुछ चीजे होती है जिनकी वजह से रिश्ता पहले जैसा नहीं रहता है, इसीलिए रिश्तों को फिर से नए सिरे से शुरू करे एक दूसरे की कमियों को स्वीकारे और जो जहां गलत है उसे वहां सही करे और रिश्तो में प्रेम भाव बढ़ाने का प्रयास करे |



झगडे की वजह पहचाने 
अक्सर जब लोगो में झगड़ा हो जाता है तो लोग सुलह करते समय एक दूसरे को गलत ठहराते है, एक दूसरे की कमिया बताने लगते है, इसीलिए झगडे को सुलझाते समय एक दूसरे की कमियां निकलने की बजाय झगड़े के कारण को ढूंढे और एक दूसरे को हुई गलतफहमी दूर करने का प्रयास करे |

राज की बाते न बताये 
अक्सर देखने में आता है जब लोग किसी से झगड़ा करते है वो एक दूसरे की कई बाते जग जाहिर कर देते है ऐसा करना सही नहीं है ऐसी बाते जब बाते जब बाहर आती है तो मन को शांति तो जरूर मिलती है लेकिन इससे रिश्ते और भी ज्यादा बिगड़ जाते है  इसीलिए हमेशा अपने गुस्से पर काबू रखे, और कुछ भी बोलने से पहले एक बार जरूर सोचे |

तोहफे से करे नयी शुरुआत 
किसी भी रिश्ते की शुरुआत एक तोहफे से होती है इसीलिए जब भी ऐसी स्थिति बने और रिश्तो को पहले जैसा करना हो तो इसकी शुरुआत एक तोहफे से करे, अपने भाई या बहन को उसका मनपसंद तोहफा गिफ्ट करे, ये आपके रिश्ते को एक मीठी शुरुआत देगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर