यहां झाड़ू ना रखे
हमेशा इस बात का ध्यान रखे की आप अपने घर में जहां भी धन रखते है उस जगह के आस पास कभी भी झाड़ू न रखे, धन रखने की जगह के आस पास झाड़ू रखने से घर में धन की हानि होती है और खर्चे बढ़ते है |
यहां ना रखे दवाइयां
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी रसोईघर में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए, रसोई में दवाइयां रखने से परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है जिससे उनके बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है |
दरवाजे रखे बंद
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बने बाथरूम और टॉयलेट के दरवाजे कभी खुले नहीं छोड़ने चाहिए और इनको खोलते या बंद करते समय इनके दरवाजो से आवाज नहीं आनी चाहिए, इन वजहों से कई बार घर में पारिवारिक या व्यावसायिक हानि उठानी पड़ जाती है |
दीवारों पर लकीरे
अक्सर ऐसा होता है की घर में रहने वाले छोटे बच्चे खेल खेल में घर की दीवारों को गंदा कर देते है उन पर पेन, पेंसिल आदि चीजों से उन पर लकीरे बना देते है, लेकिन दीवारों पर बनी यह लकीरे घर में खर्चो को बढ़ती है |
यहां न रखे मूर्ति
एक बात का हमेशा ध्यान रखे की घर की दक्षिण दिशा में कोई भी मूर्ति या पानी से संबंधित कोई शो पीस न रखे, दक्षिण दिशा में रखी गयी यह वस्तुए आय को काम करती है और खर्चो में वृद्धि करती है |
कांटेदार पौधे न लगाए
वास्तु शास्त्र में बताया गया है की घर में कभी भी कांटेदार पौधे या जहरीले पौधे नहीं लगाने चाहिए, इनका लगाना शुभ नहीं माना जाता है, ये घर में अशांति का कारक बनते है, इसीलिए अगर घर में ऐसे पौधे हो तो उन्हें बाहर निकल दे |
उत्तर-पूर्व दिशा का रखे खास ख्याल
घर में हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में साफ़ सफाई का ध्यान दे, इस दिशा में कभी भी गंदगी ना होने दे इन दिशाओं में गंदगी भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी को नाराज कर सकती है, इसीलिए इस बात का खास ख्याल रखे |