रात को सोते समय आप सभी ने सपने तो देखे होंगे कुछ सपने अच्छे होते है तो कुछ बुरे, कई बार हम बुरे सपने देख कर डर भी जाते है | अगर सपने मैं आपको एक्सीडेंट दिखे आपका हो या किसी और का, एक्सीडेंट देख कर हम डर जाते है फिर जब आँख खुलती है तो भगवान को धन्यवाद देते है और सोचते है चलो अच्छा हुआ सपना था मगर आपने कभी ऐसा सोचा है की ये सपना आपको क्यों दिखा | हर सपना दिखने के पीछे कुछ न कुछ कारण होता है कुछ सपने अच्छे होते है तो कुछ बेकार | आज हम बात करेंगे सपने मैं दिखने वाले एक्सीडेंट के बारे मैं और जानेंगे इस सपने का किया महत्त्व होता है |
सपने मैं एक्सीडेंट दिखना :-
सपने मैं एक्सीडेंट कई प्रकार का दिख सकता है जैसे मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट, कार से एक्सीडेंट या हवाईजहाज से एक्सीडेंट आदि | एक्सीडेंट कोई भी हो सपने मैं दिखना शुभ नहीं माना जाता है एक्सीडेंट दिखने का मतलब है की आने वाले समय मैं आपके साथ कोई बड़ा हादसा होने वाला है इसलिए अगर ऐसे सपने आते है तो हमें पहले से ही अलर्ट रहना चाहिए और ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे एक्सीडेंट होने की सम्भावना बढ़ जाए |
एक्सीडेंट का सपना शुभ या अशुभ :-
जैसा की हम जानते है सपने के माध्यम से हमें कुछ न कुछ सन्देश मिलता है जिससे की हम अलर्ट हो जाए | सपना कभी भी अशुभ नहीं होता है सपना हमेशा शुभ होता है सपने के द्वारा हमारे साथ घटने वाली घटनाओ के बारे मैं पहले से हमें ये सन्देश मिल जाता जाता है ताकि हम अलर्ट हो जाए और सावधानी पूर्वक अपना काम करें | अगर आपको एक्सीडेंट के सपने आ रहे है तो आप कुछ दिनों के लिए वाहन चलना छोड़ दे ताकि आने वाली मुसीबत टाली जा सके |