हिन्दू धर्म मैं घर की सुख शांति के पूजा पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है | प्राचीन काल से ही लोग घरो मैं, मंदिरो मैं पूजा पाठ करते है | अपने देवी देवताओ को प्रसन्न करने के लिए लोग घरो मैं, मंदिरो मैं पूजा करते है | ऐसा माना जाता है की हमारे देवी देवता अगर प्रसन्न रहेंगे तो आपके जीवन मैं कभी कोई भी परेशानी नहीं आएगी और अगर कोई मुसीबत आती भी है तो उससे आसानी से निकल जाओगे | घर मैं सुख शांति बनाने के लिए, घर ही समृद्धि के लिए, घर से गरीबी मिटाने के लिए लोग देवी देवताओ की पूरा करते है | अगर देवी देवता आपकी पूजा से प्रसन्न रहेंगे तो आपके जीवन मैं कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी और यदि आपके देवी देवता आपसे नाराज रहते है तो आप कभी भी चैन से नहीं रह पयोगे, आपके जीवन मैं हमेशा उथल पुथल मची रहेगी और आपको बहुत सारी मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है | इसीलिए पूजा विधि पूर्वक ही करे और कुछ विशेष बातो का हमेशा ख्याल रखे ताकि आपकी पूजा हमेशा सफल रहे | कौनसी है वो बातें आईये बताते है आपको...
पूजा के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें...
1 . सूखे फूल
पूजा के दौरान भगवान जी को फूल अर्पित करने से भगवान जी प्रसन्न होतें है | लेकिन हमेशा ये याद रखना भगवान जी को कभी भी भूल कर सूखे फूल न चढ़ाये और यदि सूखे फूल पहले से चढ़े हुए है तो उन्हें निकाल दें और नये और ताजा फूल ही चढ़ाये ऐसा करने से देवी देवता बहुत प्रसन्न होते है |
2 . टूटी फूटी मूर्तियां
अगर आपके घर मैं कोई देवी देवता की टूटी फूटी मूर्ति है तो आप उसे निकाल कर या तो नदी मैं प्रवाहित कर दीजिये या फिर किसी पीपल के नीचे उसे रख दीजिये घर मैं टूटी फूटी मूर्तियां रखना शुभ नहीं माना जाता है |
3 . तुलसी की सुखी हुई पत्तियां
तुलसी की पत्तियां भगवान श्री कृष्ण और भगवान विष्णु जी को चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है | कभी कभी तुलसी की पत्तियों को प्रसाद के साथ भी बांटा जाता है | जब भी आप तुलसी की पत्तियों को मंदिर मैं अर्पित करे तो उन्हें सूखने से पहले वहा से हटा दें मंदिर मैं सुखी हुई पत्तियां रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है |
4 . टूटे फूटे दीपक
जब भी आप पूजा करते है तो घी या तेल का दीपक जलाते है पूजा के दौरान दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है मगर ये विशेष ध्यान रहे दीपक कही से भी टूटा फूटा न हो, टूटा फूटा दीपक जलाना हमेशा अशुभ माना जाता है और आपको इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते है |