आज के समय में हमारी बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण हमारे शरीर में कई सारे परिवर्तन आ रहे है, हम धीरे-धीरे ऐसी कई गंभीर बिमारियों के शिकार होते जा रहे है जिनका अगर कोई इंसान एक बार शिकार हो जाता है तो जीवन भर उसे उसी बीमारी से जूझना पड़ता है ऐसी ही बीमारियों में से एक बीमारी है डायबिटीज | वर्तमान के खान पान और जीवनशैली के कारण कम उम्र के बच्चे भी डायबिटीज जैसी लाइलाज बीमारी का शिकार बन रहे है, इसीलिए यह बीमारी कब किस को हो जाये यह पता लगाना मुश्किल है इसीलिए हम आपको इस बीमारी के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी अगर पहचान कर ली जाये तो इस बीमारी को बढ़ने से पहले ही रोका जा सकता है |बार-बार वाशरूम जाना
डायबिटीज रोग से ग्रस्त व्यक्ति की पहचान करने का सबसे आसान तरीका है की उसे बार-बार वाशरूम जाना पड़ता है, रात में अगर कोई इंसान सामान्य से ज्यादा बार वाशरूम का प्रयोग करता है तो वो डायबिटीज का शिकार हो सकता है, इसीलिए एक बार जाँच जरूर करा ले |
दाग धब्बे बनना
जिस किसी को भी डायबिटीज होने लगता है तो उस इंसान की स्किन पर गहरे धब्बे बनने लग जाते है अक्सर हम इन्हे महत्व नहीं देते है, लेकिन ये हमारे शरीर में इन्सुलिन की मात्रा के गड़बड़ाने के कारण होते है, इसीलिए एक बार इनकी जांच जरूर करा ले क्योंकि समय रहते इन्हे हटाया जा सकता है |
नज़र का कमजोर होना
डायबिटीज का असर हमारी आँखों पर भी पड़ता है डायबिटीज से ग्रस्त होने पर हमारी नज़ररए कमजोर होने लगती है जिस कारण पढ़ने, देखने आदि में परेशानी होने लगती है इसीलिए अगर आँखों का चेक अप करा रहे है, तो साथ ही में डायबिटीज का भी चेक अप जरूर कराये |
अचानक वजन में कमी
अगर आपका वजन अचानक से घटने लगा है तो ये समस्या का विषय है क्योंकि डायबिटीज में रोगग्रस्त व्यक्ति का वजन कम होने लगता है, अगर आप एक हैल्दी डाइट ले रहे है और फिर भी आपका वजन घट रह है तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाए |