Category Archives:  Spiritual

गरीबी से छुटकारा दिलाएंगे ये उपाय बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, जानिए

Aug 01 2019

Posted By:  Sunny

गरीबी को एक श्राप के रूप में देखा जाता है  यही वजह है की कोई भी व्यक्ति गरीबी से खुश नहीं है, गरीबी में इंसान अपनी आम जरूरते भी पूरी नहीं कर पाता है जिस कारण उसका जीवन बहुत ही कठिन हो जाता है, और ऐसे लोग जो मध्यम वर्ग में आते है उन्हें भी कभी-कभी परेशानी उठानी पड़ जाती है इसीलिए उन्हें भी इस बात का डर होता है की कहीं उन्हें भी गरीबी का मुँह ना देखना पड़े | अगर जो इंसान अपनी गरीबी को पछाड़ कर अमीरी को हासिल करता है ये उसकी मेहनत का नतीजा होता है और जो इंसान अमीरी में रह कर भी गरीब बन जाता है तो ये उसके खराब किस्मत का नतीजा है | कई बार माँ लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाती है जिस कारण हमारा भाग्य साथ नहीं देता है और हमारे जीवन में पैसो की कमी बनने लग जाती है, इसीलिए हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आये है जिन्हे अगर किया जाये तो गरीबी को रोका जा सकता है |




घर से गरीबी दूर करने के लिए पहला उपाय यह है की आप शुक्रवार के दिन जो की माँ लक्ष्मी का दिन होता है जल्दी उठकर सूर्य के उदय होने से पहले स्नान कर ले और फिर पीपल के पेड़ के 3 पत्ते तोड़ कर ले आये, पत्ते लाते समय इस बात का ध्यान रखे की पत्ते एकदम सही होने चाहिए कहीं से कटे फटे नहीं होने चाहिए, इन पत्तो को पूजा घर में माँ लक्ष्मी के सामने एक लाल कपड़ा बिछाये और उस पर सही तरीके से रख दे और पहले पत्ते पर एक घी का दीपक जलाये, दूसरे पत्ते पर थोड़े से चावलों का ढेर बना दे और अंतिम पत्ते पर एक 10 रूपये का सिक्का रख दे और फिर माँ लक्ष्मी की आरती करे और फिर आरती के पश्चात माँ लक्ष्मी से सुख शांति की आराधना करे और उनका आशीर्वाद ले | ऐसा करने के पश्चात उन चावलों को अन्य चावलों के साथ मिलाकर खीर बना कर अपने घरवालों के साथ ग्रहण कर ले और 10 रूपये के सिक्के को अपने धन रखने के स्थान पर रख दे इससे बरकत होगी और फिर उन तीनो पत्तो को किसी तालाब या नदी में विसर्जित कर दे |


ऐसे ही माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक और उपाय है इसके लिए आप एक नारियल ले और उस पर एक पूजा का धागा बांध दे और फिर इस नारियल को एक ताम्बे के लोटे पर रख दे और ध्यान रहे लोटे में पानी भरा हो और साथ ही नारियल के साथ 5 आम के पत्ते लगा दे इस तरह ये एक कलश बन जायेगा और फिर इसे माँ लक्ष्मी की मूर्ति के पास थोड़े से गेंहू का ढेर बना कर उस पर रख दे और फिर माँ लक्ष्मी का पूजन करे, इसके बाद जब माँ लक्ष्मी के सामने रखा बुझ जाये तब उस नारियल को वह से हटाकर प्रसाद के रूप में खा ले और साथ ही गेहूं को पीस कर रोटी बनाकर गाय माता को खिला दे |इस उपाय को करने से आपके घर में गरीबी दूर होगी माँ लक्ष्मी प्रसन्न होगी और धन धान्य की पूर्ति करेगी |
 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर