कहते है की सफलता ही चाबी " कठिन परिश्रम " होती है | मगर कभी कभी इंसान कठिन परिश्रम करने के बावजूद भी सफल नहीं हो पाता है और लगातार प्रयास करने के बाद भी उस इंसान को सफलता नहीं मिलती है | ऐसे मैं व्यक्ति हतास हो जाता है ऐसा नहीं है कि उसकी मेहनत मैं कमी रही हो | फिर क्यों वो इंसान सफलता के सिखर पर नहीं पंहुचा क्या कारण है इसके पीछे |
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार इस प्रकार कि असफलता के पीछे नक्षत्र ग्रहो का दोष बताया है | जब व्यक्ति के नक्षत्र गृह अशांत हो जाते है तो व्यक्ति के जीवन मैं ऐसी समस्याएं आती है और वो व्यक्ति कितनी ही मेहनत क्यों न कर ले वो सफल नहीं हो पाता है उससे कही न कही को गलती जरूर हो जाती है | ज्योतिष विज्ञानं के अनुसार इन ग्रहो को शांत करने के कुछ उपाय भी बताये गए है | आईये जानते है इन उपायों के बारे मैं...
* ज्योतिष विज्ञानं के अनुसार नक्षत्र ग्रहो को शांत करने के लिए उनके अनुसार ही ग्रहो कि पूजा करनी चाहिए |
* अपने नक्षत्रो और ग्रहो को शांत करने के लिए प्रत्येक सुबह दूध से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होंगे और आप से नक्षत्र ग्रहो का असर कम होने लग जायेगा |
* अगर आपको हर काम मैं असफलता मिल रही है और आपको लग रहा है कि आपके नक्षत्र ग्रहो कि चाल ठीक नहीं चल रही है तो आपको सोते समय एक थाली में पानी भरकर अपने पलंग के नीचे रख लेना है और सुबह 4 बजे उसे बाहर फेंक देना है ऐसा करने से आपके नक्षत्र ग्रहो कि चाल ठीक हो जाएगी और आपके सारे काम बनने स्टार्ट हो जायेंगे |
* शनि ग्रहो के दोषो को ठीक करने के लिए हर शनिवार को शनिदेव पर तेल चढ़ाये ऐसा करने से शनि गृह के दोष ठीक हो जायेंगे |
* अपने नक्षत्र ग्रहो को शांत करने के लिए सदैव धर्म मैं कुछ नक्षत्र ग्रहो से सम्बंधित नियम बताये गए है उन नियमो का पालन करे |