अगर आपकी जिंदगी मैं भी ऐसा हो रहा की आप पैसा अच्छा ख़ासा कमा रहे है फिर भी आपकी जेब खाली की खाली रहती है | आप लाख कोशिशों के बावजूद भी पैसा नहीं बचा पा रहे है तो आपके किये कुछ ऐसे ही उपाय हम बताने जा रहे है जिनको करने से पैसा आपके पास रुकना स्टार्ट हो जायेगा और आप पैसा इकट्ठा कर पाएंगे | वास्तुशास्त्र मैं कुछ ऐसे उपाय बताये गए है जिनको करने से पैसे को रोका जा सकता है | कोनसे है ये उपाय चलिए जानते है इनके बारे मैं...
* घर मैं एक बार घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए और घर के प्रत्येक कमरे मैं प्रकाश जरूर जाना चाहिए ऐसा करने से घर मैं सकारात्मकता आती है और नकारात्मकता का नाश होता है |
* घर मैं कभी भी झाड़ू खड़ी करके नहीं रखनी चाहिए | ऐसा करने से घर मैं कभी भी बरकत नहीं हो पाती है और हमेशा धन की कमी ही रहती है इसलिए कभी भी घर मैं झाड़ू खड़ी करके नहीं रखनी चाहिए |
* घर के एक हिस्से मैं पक्षियों के लिए दाना और पानी अवश्य रखना चाहिए ऐसा करने से घर मैं सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर मैं धन का आगवन होना स्टार्ट हो जाता है |
* घर मैं धन आगवन के लिए नृत्य करती हुई गणेश प्रतिमा जरूर रखनी चाहिए ऐसा करने से घर मैं धन का आगवन होता है |
* घर मैं माँ लक्ष्मी के साथ साथ भगवान कुबेर की प्रतिमा भी जरूर रखनी चाहिए ऐसा करने से परिवार की समृद्धि होती है |
* घर मैं शंख रखना बहुत ही शुभ होता है | ऐसा कहा जाता है जिस घर मैं शंख बजता है उस घर मैं हमेशा सकारात्मक ऊर्जा निवास करती है |
* सप्ताह मैं एक बार समुद्री नमक के पानी से पोंछा लगाने से घर मैं सुख शांति बनी रहती है |
* प्रत्येक अमावस्या को घर की साफ़ सफाई जरूर करनी चाहिए |
* अगर आपने किसी से कर्ज लिया है तो कर्ज की पहली क़िस्त मंगलवार को देने से कर्ज जल्दी से जल्दी चुक जाता है और आप अगर नया मकान बना रहे है तो घर को हमेशा सड़क से ऊँचा ही बनवायें क्योंकि सड़क से नीचे बनवाने पर घर मैं आर्थिक परेशानिया आती है |