हमते भारतदेश मैं बहुत सारी प्राचीन परम्पराये अपनायी जाती है हमारे देश मैं प्रत्यके राज्य की एक अलग परंपरा मिल जाएगी और इन परम्पराओ के बारे मैं जान कर बहुत ही आश्चर्य होता है की ये परम्पराये आज भी हमारे देश मैं अपनायी जाती है | आज हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे मैं बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपको शायद अजीब भी लगे | हमारे भारत देश मैं एक गांव ऐसा भी है जहा शादीशुदा महिलाये 5 दिनों तक निर्वस्त्र रहती है आईये जानते है इस परंपरा के बारे मैं ...
हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी मैं पीणी गांव है इस गांव मैं इस परंपरा को निभाया जाता है | जी हाँ दोस्तों यही वो गांव है जहा हर साल इस परंपरा को निभाया जाता है | इस परंपरा मैं यहाँ की शादीशुदा महिलाये 5 दिनों तक निर्वस्त्र रहती है इन दिनों के दौरान ये महिलाये किसी भी पुरुष के सामने नहीं आती है यहाँ तक की अपने पति के सामने भी नहीं आती है |
ये परंपरा सावन के महीने मैं निभाई जाती है और ये परंपरा पूर्वजों के काल से ही यहाँ चली आ रही रहे | ऐसा कहा जाता की यदि कोई स्त्री इस परंपरा को नहीं निभाती है तो उसके घर मैं कुछ न कुछ अशुभ हो जाता है इसी डर से हर साल इस परंपरा को निभाया जाता है |
मगर अब इस परंपरा मैं कुछ बदलाब कर दिए गए है इस परंपरा को निभाने के लिए यहाँ की शादीशुदा औरते निर्वस्त्र न रहकर हलके और पतले वस्त्र पहनती है | अगस्त के इन 5 दिनों मैं यहाँ की औरते हँसना बंद कर देती है और विशेष पूजा अर्चना करती है इस परंपरा की ख़ास बात ये है की इन 5 दिनों मैं लोग किसी भी प्रकार की बुराई से दूर रहते है |