जीवन मैं सफलता पाना, अपने लक्ष्यों को हासिल करना और अपने सपनो को पूरा करना हर कोई मनुष्य चाहता है | परन्तु हर व्यक्ति अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाता है अपने सपनो को साकार नहीं कर पाता है ऐसा क्यों होता है इसके पीछे क्या कारण हो सकते है | हमने बहुत सारे लोग देखे होंगे उनमें से कुछ लोग ऐसे भी है जो कम मेहनत मैं ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते है और कुछ लोग ऐसे भी है जो बहुत मेहनत करने के बावजूद अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाते है उनको अपने सपने पूरे करने के लिए बहुत सारी कठिनाईओ से होकर गुजरना पड़ता है |
समस्या कोई भी हो मगर आपके घर का वातावरण अगर ठीक है तो आप अपने लक्ष्य तक आसानी तक पहुंच सकते है ये सब आपके घर के वातावरण पर निर्भर करता है क्योंकि घर के वातावरण से ही हमें सकारात्मक और नकारात्मक शक्ति मिलती है | सरस्वती माँ की ऐसी कुछ चीजे है जिनको घर मैं रखने से आपके घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला वन जायेगा | अगर आप इन चीजों को घर मैं रखोगे तो आपको कुछ ही महसूस होने लगेगा और आपमें सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगेगा | ऐसी कोनसी चीजे है आईये जानते है इनके बारे मैं...
हंस की मूर्ति या तस्वीर
हंस माँ सरस्वती का वाहन है अगर हंस की मूर्ति या तस्वीर घर मैं रखते है तो घर मैं सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है हंस की मूर्ति या तस्वीर घर मैं रखना बहुत ही शुभ माना गया है |
वीणा
जैसा की आप सभी लोग अच्छे से जानते है वीणा माँ सरस्वती की सबसे प्रिय चीज मैं से एक है अगर आप वीणा घर मैं रखते है तो घर के वातावरण मैं एक सकारात्मक ऊर्जा का वास होना स्टार्ट हो जाता है |
मोर पंख
मोर पंख घर मैं रखना बहुत ही शुभ मन गया है ये भगवान श्री कृष्ण के मुकुट को भी सुशोभित करता है |
कमल का फूल
कमल का फूल यदि आप मंदिर मैं रखते है या पूजा पाठ मैं इस्तेमाल करते है तो आपको जीवन मैं आने वाली कठिन से कठिन समस्याओ से समाधान मिल जायेगा |
माँ सरस्वती जी की मूर्ति या तस्वीर
माँ सरस्वती जी को विद्या की देवी माना गया है अगर आप घर मैं इन इनकी प्रतिमा या तस्वीर रखते है और उसकी पूजा करते है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी | माँ सरस्वती की पूजा करने से आपके जीवन मैं आने वाली हर परेशानी आपसे दूर चली जाएगी और आप अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाओगे |