Category Archives:  Spiritual

जूते चप्पल खोलेंगे किस्मत का ताला घर में पधारेगी लक्ष्मी करे ये छोटे से उपाय, जानिए

Aug 08 2019

Posted By:  Sunny

जूते चप्पल हर इंसान के लिए एक बहुत है जरुरी चीज है, जूते चप्पल हमारे जीवन का एक बहुत ही जरुरी अंग बन चुके है, जब भी हमें कही बाहर जाना होता है तो हम कदम बाहर रखने से पहले अपने जूते चप्पल खोजते है, लेकिन क्या आप जानते है की जो जूते चप्पल आपके पैरो की सुरक्षा करते है वो आपकी किस्मत भी चमका सकते है, जी हां हमारे वास्तु शास्त्र में हमारे जूते चप्पल को लेकर कुछ विशेष बाते बताई है जिनसे यह पता चलता है की अगर इन बातो की अनदेखी की जाए तो हमारे घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है और हमारे घर की स्थिति बिगड़ने लगती है, इसीलिए इन बातो का पालन करना बहुत ही जरुरी माना गया है, आइये जानते है जूते चप्पलो से जुड़े कुछ वास्तु के बारे में |


घर के बाहर कभी भी जूते चप्पल बिखरे हुए नहीं होने चाहिए उन्हें सही तरीके से रखना चाहिए, कई बार हम या कोई व्यक्ति हमारे घर आते है तो जूते चप्पल यूँ ही उतार देते है जिससे वो टेड़े मेढे बिखरे से पड़े रहते है, जूते चप्पलो का इस तरह पड़ा रहना नकारात्मक शक्तियों को बढ़ावा देता है और घर में लड़ाई झगड़े की स्थिति बनने लगती है |




घर के मुख्य द्वार पर कभी भी जूते चप्पल नहीं उतारने चाहिए, घर के बाहर जूते चप्पल उतारने से माँ लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं कर पाती है, इसीलिए जूते चप्पल हमेशा द्वार के एक तरफ कोने में उतारने चाहिए |

कई लोग अपने घर में शू रैक का भी इस्तेमाल करते है जो की बहुत अच्छी बात है लेकिन शू रैक लेते समय इस बात का ध्यान रखे की शू रैक की ऊंचाई घर की छत की ऊंचाई की एक तिहाई ही होनी चाहिए, इसीलिए ये कोशिश करे की शू रैक जितनी छोटी होगी उतनी फायदेमंद रहेगी |


घर में जूते चप्पलो को कभी भी उत्तर, पूर्व और दक्षिण पूर्वी दिशाओं में नहीं रखना चाहिए इन दिशाओं में अगर जूते चप्पलो को रखा जाता है तो घर में आर्थिक परेशानी उत्पन्न होती है, इसीलिए घर में जूते चप्पल रखने का सही स्थान पश्चिम या दक्षिणी पश्चिमी दिशा को माना गया है इस दिशा में रखे गए जूते चप्पल घर में धन धान्य में वृद्धि करते है |



जब भी शू रैक ख़रीदे इस बात का ध्यान रखे की शू रैक दरवाजे वाली ही हो, दरवाजे वाली शू रैक से नकारात्मक शक्तिया बाहर नहीं आ पाती है वे वही बंद रह जाती है, और साथ ही इसकी नियमित रूप से साफ़ सफाई भी करते रहना चाहिए, शू रैक में जमी गंदगी नकारात्मकता को बढाती है |

एक बात का जरूर ध्यान रखे की शू रैक कभी भी बैडरूम में ना रखे इससे पति पत्नी के संबंध बिगड़ने लगते है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर