मनीप्लांट नाम का एक पौधा लगभग हर घर मैं पाया जाता है जो लोग इस पौधे के बारे मैं जानते है उनके घर मैं ये पौधा जरूर मिलेगा और जो लोग इस पौधे के बारे मैं नहीं जानते है आज वो इस आर्टिकल को पढ़ कर जान जायेंगे | इस पौधे के बारे मैं ऐसा कहा जाता है की ये पौधा जिस घर मैं होता है उस घर मैं कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है हमेशा घर मैं पैसे की आवक बनी रहती है इसीलिए लोग इस पौधे को घर मैं लगा के रखते है ताकि घर मैं पैसे की कमी ना हो | कई बार इस पौधे का असर ज्यादा दिखाई नहीं देता है इसका कारण ये होता है की पौधा सही जगह नहीं लगा हुआ है | वास्तुशास्त्र के अनुसार इस पौधे को लगाने के भी कुछ नियम होते है अगर इस पौधे को सही दिशा मैं लगाया जायेगा तो ये असर करता है और अगर पौधा गलत दिशा मैं लगाया गया है तो पौधे का असर ज्यादा दिखाई नहीं देता है इसलिए इस पौधे को लगाने से पहले दिशा का अवश्य ध्यान रखे | तो चलिए जानते है इस पौधे को कौनसी दिशा मैं लगाया जाना चाहिए...
इस दिशा मैं मनीप्लांट पौधा लगाना होता है शुभ
मनीप्लांट पौधे को हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा मैं ही लगाना शुभ होता है इस दिशा मैं इस पौधे को लगाने से धन की आवक मैं वृद्धि होती है पैसा चारो तरफ से किसी न किसी तरह से आता ही रहता है और घर मैं शांति भी बनी रहती है | दक्षिण पूर्वी कोने को गणेश जी का प्रतीक माना गया है क्योंकि गणेश जी को सुख, विलास,और धन का देवता कहा गया है इसलिए इस जगह मनीप्लांट पौधा लगाना बेहद शुभ माना गया है |
इस दिशा मैं मनीप्लांट पौधा लगाना होता है अशुभ
भूलकर भी घर के उत्तर पक्षिम कोने मैं ये पौधा न लगाए | इस दिशा मैं ये पौधा लगाने से घर मैं दरिद्रता आती है तिजोरी मैं रखा सारा धन धीरे धीरे खत्म हो जाता है और घर मैं अशांति फैलती है इसीलिए इस मनीप्लांट पौधे तो इस दिशा मैं भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए | इस पौधे को इस तरह लगाए की इसकी बैले ऊपर की और बढे नीचे की तरफ नहीं आये तभी घर मैं धन की आवक बनी रहेगी |