जब एक लड़का और लड़की नये-नये रिश्ते में आते है तो उनका रिश्ता बहुत अच्छा होता है, वो एक दूसरे को बहुत प्यार करते है और हर चीज से पहले एक दूसरे को तवज्जो देते है और एक दूसरे की कमियों को भी स्वीकार करते है, लेकिन कई बार जब रिश्ता पुराना हो जाता है तो उनमे एक दूसरे को लेकर आकर्षण कम होने लगता है और उनमे छोटी-छोटी बातो पर लड़ाई होने लगती है और उनका रिश्ता बिगड़ने लगता है और वे सब चीजे जिन्हे उन्होंने पहले नज़रअंदाज किया था, वो सभी चीजे अब उन्हें बेकार लगने लगती है, और कई बार ये रिश्ता इतना बिगड़ जाता है की उनमे ब्रेकअप की नौबत आ जाती है और वे इस ब्रेकअप को ही सभी मुसीबत का हल समझ लेते है, लेकिन जब लड़का लड़की में ब्रेकअप होता है तो कई बार उन्हें बहुत बुरा लगता है और कई बार वो डिप्रेशन का शिकार हो जाते है और वो अपने आप को इससे उबार नहीं पाते है, ये बहुत ही गलत है क्योंकि जीवन में सुख दुःख तो लगा ही रहता है और उसमे अपने आप को संभालना हमारी अपनी जिम्मेदारी होती है, इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिनसे आप को संभलने में मदद मिलेगी |अपनों को दे समय
जब हमारा ब्रेकअप हो जाता है तो हम बहुत अकेले हो जाते है हम एकदम से टूट जाते है और परेशान रहने लगते है, लेकिन आप किसी के लिए रोने से पहले एक बात का जरूर सोचे की आप जिस इंसान के लिए रो रहे है वो इंसान इसके काबिल भी है या नहीं | जब आप ये सवाल खुद से करेंगे तो आप को जवाब ना में ही मिलेगा इसीलिए बेवजह टेंशन लेना छोड़िये और बाहर निकलिए और अपनी लाइफ को फिर से एन्जॉय करने की कोशिश कीजिये, अपने दोस्तों से मिलिए, परिवार के साथ बैठिये, और उन लोगो को भी समय देना शुरू करे जिन्हे आपने अपनी रिलेशनशिप के समय खुद से दूर कर दिया था |
उनकी पसंद आप थे ही नहीं
कई बार ऐसा होता है जो लोग कई सालो से एक रिलेशनशिप में थे में अचानक से ब्रेकअप कर लेते है इसकी वजह अक्सर यही होती है की वो एक दूसरे को समझ नहीं पाते है, अक्सर ऐसा ऐसा होता है आप अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते है, उनके लिए समय निकालते है, उनकी हर छोटी से छोटी ख़ुशी का ख्याल रखते है लेकिन आपका पार्टनर इन बातो को समझ नहीं पाता है,
उसे ये सब पसंद नहीं आता है और अंत में वो आपसे ब्रेकअप कर लेता है, अगर आपके ब्रेकअप की वजह भी कुछ ऐसी ही है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि ऐसी रिलेशनशिप से अच्छा अकेले रहना है क्योंकि ऐसे रिश्ते अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाते है, ऐसे रिश्ते को आपको ज़बरदस्ती निभाना पड़ रहा था, इससे अच्छा अब आप अपनी जिंदगी अपने तरीके से बेफिक्र होकर जी सकेंगे |
अब होगी पैसो की बचत
जब आप रिलेशनशिप में होते है तो आप कई तरीके के गिफ्ट वगैरह खरीदते रहते है जिनमे आप बहुत पैसे खर्च कर चुके होते है, लेकिन ब्रेकअप के बाद आपके बहुत पैसे बचना शुरू हो जाते है, आप सेविंग करना भी शुरू कर सकते है, और जो समय आप अपने पार्टनर को देते थे वो समय आप कहीं और लगा सकते है आप अपनी कोई हॉबी पूरी कर सकते है जिसे आप इतने समय से इगनोर करते आ रहे थे |