1. ये लोग बड़े ही रचनात्मक किस्म के होते है इन लोगों की यही खूबी इन्हे औरो से भिन्न बनती है, इन्हे हमेशा नए-नए आइडियाज आते रहते है जिस कारण भी ये लोगो के पसंदीदा बनते चले जाते है |
2. ये लोग अपने ज़िंदगी कुछ उसूलो पर जीते है जिसमे ईमानदारी भी उन उसूलो का हिस्सा है, ये लोग कभी किसी के साथ बेईमानी करने के बारे में सोचते तक नहीं है, ये ईमानदारी को सबसे ऊपर मानते है यही वजह है की ये कभी गलत तरीके से धन कमाने के बारे में सोचते तक नहीं है |
3. ये लोग रिश्ते निभाने में भी बड़े वफादार होते है, इसी वजह से ये एक बार अपना मान लेते है तो उसे कबि धोखा देने के बारे में सोचते तक नहीं है, ये अपने रिश्तो को निभाने को लेकर भी ईमानदार रहते है |
4. ये लोग थोड़े जिज्ञासु किस्म के होते है जिस कारण इनकी जिज्ञासा ही इन्हे नयी चीजों से अवगत कराती है और ये नयी-नयी चीजे सीखते रहते है |
5. मेष राशि के कई लोग शांत किस्म के होते है जिस कारण ये शोर शराबे से दूर रहना ही पसंद करते है, इन्हे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह कभी रास नहीं आती है, इन्हे बस शांत माहौल ही चाहिए होता है |6. मेष राशि के जातक वैसे तो शांत किस्म के होते है लेकिन इनमे से कई लोग थोड़े गुस्सैल किस्म के भी होते है, ये लोग वैसे तो अपने गुस्से पर काबू रखते है लेकिन जब इनके सब्र का बांध टूट जाता है तो इनका गुस्सा एक साथ बाहर आता है, लेकिन इनका गुस्सा ज्यादा समय के लिए नहीं रहता है |
7. इन लोगो की किस्मत भी इनके साथ अजीब खेल खेलती है, ये लोग किसी काम को जब शुरू करते है तो उसकी शुरुआत बहुत अच्छी होती है और काम भी अच्छा ही चल रहा होता है, लेकिन जब परिणाम की बारी आती है तो इनकी किस्मत पलट जाती है और कई बार इनका काम बनते-बनते बिगड़ जाता है, इन लोगो की किस्मत चमकने में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन इनकी किस्मत चमकती जरूर है |