कई बार हमे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसे में हम किसी से उधार लेते है या फिर किसी तरह के लोन वगैरह की मदद लेते है, कई बार ऐसा होता है की जब किसी की मदद करते है या हम उन्हें उनकी मदद करने के लिए धन देते है तो कई बार कुछ लोग ऐसे होते है की धन लेने के समय तो पीछे पीछे घूमते है और जैसे ही उनका काम हो जाता है वे अपना मुँह तक नहीं दिखाते है और ना ही वे धन वापस चुकाने के बारे में सोचते है, हालाँकि कई बार कई लोग परिस्थितिवश भी चुकाने में असमर्थ होते है, परन्तु कई लोग तो जानबूझकर भी धन नहीं चुकाते है, अगर आप के साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आये है, अगर आप इनको अपनायेगे तो आपको जरूर मदद मिलेगी |गणेश जी करेंगे मदद
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर उधार दिए हुए पैसे वापस नहीं मिल रहे है तो गणेश जी का पूजन अवश्य करे, इस स्थिति में गणेश जी आपकी मदद जरूर करेंगे, इसके लिए आप गणेश जी का पूजन करे और गणपति हवन भी करे इससे आपको धन वसूलने में जरूर मदद मिलेगी |
करे मंत्र का जाप
ज्योतिषशास्त्र में बताये गए उपाय के अनुसार दिया पैसा वापस पाने के लिए माँ दुर्गा के सूक्त मंत्र का जाप करे और साथ ही हनुमान जी को लाल लंगोट चढ़ाये और सरसो के तेल में सिंदूर मिलाकर लेप भी लगाए |
करे कुल देवता की पूजा
धन पुनः प्राप्त करने का सबसे बड़ा उपाय है अपने कुल देवता का पूजन करना, इसीलिए जो भी आपके परिवार के कुल देवता या कुल देवी है, आप उनका पूजन भी अवश्य करे और जब भी धन प्राप्त हो तो उन्हें उस धनराशि में से कुछ हिस्सा जरूर चढ़ाये |
माँ लक्ष्मी को करे प्रसन्न
अगर आपका दिया हुआ धन आपको लम्बे समय से वापस नहीं मिल पा रहा है तो आप विधिपूर्वक गायत्री मंत्र का 108 बार प्रतिदिन जाप करे, इससे आप को जरूर सहायता प्राप्त होगी और साथ ही माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी श्री सूक्त मंत्र का विधिपूर्वक जाप करे |
करे हनुमान जी का पूजन
धन प्राप्ति में हनुमान जी के पूजन को सबसे कारगर माना गया है इसके लिए आप 40 दिनों तक हनुमान चालीसा का हनुमान जी के समक्ष पाठ करे और अन्य उपाय यह है की आप एक लोटे में सिंदूर और लाल मिर्च डालकर सूर्य देव को वह जल अर्पित करे |
काले कुत्ते को रोटी खिलाये
उधार का पैसा वापस प्राप्त करने के लिए एक रोटी पर घी या मक्खन लगाकर प्रत्येक शनिवार के दिन काले कुत्ते को खिलाये, यह उपाय भी आपकी जरूर मदद करेगा |
उधार दिया पैसा आएगा वापस