झूट बोलना भी एक आर्ट है | झूट इस तरह से बोला जाए की सामने वाला उस झूट को सच समझ ले | हमारे देश मैं झूट बोलना सबसे ज्यादा बहुओ का काम होता है और वो अपनी सासु माँ से इस तरह झूठ बोलती है की सासु माँ भी उस झूट को सच समझ लेती है उन्हें अगर कोई काम नहीं करना है या अपना कोई काम निकलवाना है तो वो सासु माँ की तारीफ़ करके अपना काम निकलवाने मैं माहिर होती है | ये झूट बहुत ही माझेदार होते है और बहुत ही साधारण होते है इसलिए बहुए इन झूटो को बोलने मैं ज्यादा सोचती नहीं है | तो चलिए जानते है इन झूटो के बारे मैं...
1 . आपके बेटे ने ही कहा था :- आजकल की बहुए अगर अपने मन मुताबिक कुछ करना चाहती है तो वो उस काम को कर देती है और जब उनसे उनकी सासु माँ सवाल करती है की ये काम क्यों किया तो वो कह देती है की आपके बेटे ने ही ऐसा करने के लिए कहा था और अपनी सासु माँ शांत कर देती है |
2 . मेरे पास समय नहीं था :- ये झूट बहुत ही बड़ा झूट है जब सासु माँ अपनी बहु से कोई काम करने को कहती है और वो काम नहीं हो पाता है तो सासु माँ उस काम के बारे मैं जब अपनी बहु से पूछती है तो वो सीधे कह देती है की मेरे पास इस काम को करने के लिए समय ही नहीं बचा था और आज मुझे बहुत काम था इसलिए ये काम नहीं कर पायी |
3 . आपके गिफ्ट मुझे बहुत अच्छे लगते है :- आजकल की बहुए अपनी सासु माँ से जितना हो सके माल खींचने की कोशिश मैं रहती है इसीलिए सासु माँ जो भी देती है उन्हें वो सब कुछ पसंद आते है क्योंकि सासु माँ की चीजे काफी पुरानी डिज़ाइन की होती है फिर भी बहुए उन्हें ले लेती है और झूट बोल देती है की ये उन्हें पसंद है |
4 . आज बहुत काम था :- हर बहु अपनी सासु माँ को बेवकूफ बनाने के लिए ये बोल देती है की आज बहुत काम था ये बहुओ का सबसे बढ़िया झूट है और सासु माँ को आसानी से अपनी बातो मैं फंसा लेती है |
5 . आपको बच्चे संभालना बहुत अच्छे से आता है :- जब बहु अपने बच्चो को संभालने के लिए सासु माँ को देती है तो उनको मक्खन जरूर लगा देती है की आप बच्चो को बहुत अच्छे से संभालती है क्योंकि उन्हें अपने बच्चो से कुछ देर के लिए दूर रहना चाहिए होता है इसलिए बहुए अपनी सासु माँ को मक्खन लगाती है |