Category Archives: Spiritual
विवाह में उपयोग के अलावा भी है हल्दी का बहुत ही बड़ा धार्मिक महत्व, इससे होता है सभी परेशानियों का अंत, जानिए
Aug 13 2019
हमारी रसोई में कई प्रकार के मसाले इस्तेमाल में आते है इन्ही मसालों में से एक है हल्दी, हल्दी अपने आप में बहुत है गुणकारी औषधि है जिसका इस्तेमाल सौंदर्य बढ़ाने, थकान भगाने, चोट लगने पर उससे राहत पाने आदि में इसका इस्तेमाल किया जाता है, अपने गुणकारी रूप के कारण ही हल्दी जहां एक और रसोई में भोजन का स्वाद बढाती है और वहीँ दूसरी और एक औषधि के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है, हल्दी के इन सभी उपयोगो के बारे में तो आप सभी भलीभांति जानते है, परन्तु आज हम आपको हल्दी के धार्मिक महत्व के बारे में अवगत कराने जा रहे है, साथ ही हल्दी के धार्मिक उपायों के बारे में भी बताने जा रहे है |
- जिन लोगो का बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है उन लोगो को उन लोगो को पूजा पाठ करते समय कलाई और गर्दन पर हल्दी का टीका लगाना चाहिए, इससे बृहस्पति ग्रह शांत होगा |
- स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए हल्दी का दान करे, इससे स्वास्थ्य में सुधार आएगा |
- विवाह में अगर परेशानिया उत्पन्न हो रहे है तो हल्दी का टीका जरूर लगाए , इससे सारी परेशानिया स्वतः समाप्त होने लगेगी |
- हल्दी नकारात्मक शक्तियों से बचाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, नकारात्मक शक्तियों से बचाव के लिए अपने घर के बाहर हल्दी से एक रेखा बना दे, इससे कोई भी बुरी शक्ति आपके घर में प्रवेश नहीं कर पायेगी |
- शरीर की मानसिक और शारीरिक शुद्धि के लिए स्नान करते समय स्नान के पानी में थोड़ी सी हल्दी मिला ले इससे आप नयी मानसिक और शारीरिक शुद्धता प्राप्त करेंगे |
- यदि आप बुरे सपनो की वजह से परेशान है, जिस कारण रात में आप सो नहीं पाते है तो आप एक हल्दी की गाँठ पर मौली का धागा लपेट ले और फिर उसे सोने से पहले तकिये के नीचे रख कर सोये इससे आपको आने वाले बुरे सपने आना बंद हो जायेगे और चैन की नींद सो पाएंगे |
- विवाह में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो गुरुवार को एक चुटकी हल्दी गणेश जी को चढ़ाये |
- विवाह होने में परेशानी आ रही है, विवाह योग्य वर या वधु की तलाश है तो एक हल्दी की पुड़िया बना ले और फिर उसे माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की मूर्ति के पीछे छिपाकर रख दे इससे आपका विवाह जल्द ही सुनिश्चित होगा |
- विवाह हेतु मनचाहे वर की प्राप्ति की लिए सूर्य देव को हल्दी मिला जल चढ़ाये, इससे मनचाहे वर की प्राप्ति होगी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर