इस बार 15 अगस्त को एक साथ दो खुशियां मनाई जायेगी, इस वर्ष एक और जहां 15 अगस्त के दिन देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा और वही साथ में रक्षाबंधन का पावन त्यौहार भी मनाया जाएगा, इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी का पवित्र धागा बांधेगी और भाई की लम्बी उम्र की कामना करेगी और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देगा, रक्षाबंधन का त्यौहार पुरे देश में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा और इसके साथ ही ये त्यौहार नेपाल में भी बड़ी ख़ुशी के साथ मनाया जाता है |
राखी बांधते समय बहने अपने भाई के लिए थाली सजाती है जिसमे कई प्रकार के पूजा से संबंधित चीजे होती है, इसीलिए आज हम आपके लिए ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आये है, जिनका उस थाली में होना बहुत ही जरुरी है, आईये जानते है वे कौनसी चीजे है |
राखी
जाहिर सी बात है की रक्षाबंधन की थाली में राखी तो होगी ही लेकिन राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे की राखी का धागा लाल और पीले रंग का ही हो क्योंकि राखी का यह धागा बहुत ही शुभ माना जाता है, और साथ ही धातु से बनी राखी से बचे क्योंकि धातु की राखी कई बार त्वचा के लिए हानिकारक सिद्ध होती है |
कुमकुम
रक्षाबंधन की थाली में राखी के बाद सबसे जरुरी चीज है कुमकुम, इसीलिए थाली में कुमकुम रखे और साथ ही कुमकुम के साथ हल्दी और चावल के दाने भी रखे |
रुमाल
तिलक लगाने से पहले सिर ढका जाता है, इसीलिए थाली में एक रुमाल भी रखे और जब अपने भाई को तिलक लगा रहे हो तब अपने भाई का सिर उस रुमाल से जरूर ढके |
मिठाई
मिठाई के बिना हर त्यौहार अधूरा ही रहता है, इसीलिए मिठाई तो रक्षाबंधन का अभिन्न अंग है लेकिन त्योहारों के सीजन में बाज़ार में नकली मिठाईया भी बिकती है, इसीलिए हो सके तो घर में बनाई मिठाई ही खाने में काम में ले |
उपहार
रक्षाबंधन के दिन भाई बहन को उपहार देते है ऐसा आवश्यक नहीं है, बहने भी अपने भाई को गिफ्ट वगैरह देती है, इसीलिए आप भी अपने भाई के लिए लाये गिफ्ट को थाली में रखे और राखी बांधने के बाद भाई को गिफ्ट दे |
नारियल
हिन्दू धर्म में किसी भी तरह की पूजा में नारियल का बहुत ही महत्व है, इसीलिए प्रत्येक पूजा में नारियल जरूर रखा जाता है, इसीलिए आप भी रक्षाबंधन की थाली में नारियल जरूर रखे |
दीपक
पूजा की थाली में दीपक का होना बहुत ही जरुरी है, इसीलिए एक घी का दीपक जलाये और अपने भाई के लिए सजाई थाली में उस दीपक को रखे और भाई की आरती उतारे |