अगर आपके चेहरे पर भी पिंपल हो रहे है और आप इनसे परेशान है तो मैं आपको कुछ घरेलु उपाय बताऊंगा जिन्हे अपनाकर आप अपने चेहरे से पिंपल को हटा सकते है | पिंपल वैसे ऑयली स्किन होने पर होते है और ये चेहरे की सारी खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते है लड़की हो या लड़का इन पिंपल से सभी परेशान होतें है | लड़के तो फिर भी कम ध्यान देते है मगर लड़की के चेहरे पर पिंपल होना मतलब फांसी लगने के बराबर होता है जब तक चेहरे से पिंपल न चले जाये लड़कियों को चैन नहीं पड़ता है और क्यों न हो परेशान चेहरे की सारी रौनक ही बिगाड़ देते है ये पिंपल | आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताएँगे इन्हे अपना कर आप अपने पिंपल को जड़ से मिटा सकते है | आईये जानते है इन उपायों के बारें मैं...
पिंपल्स को हटाने के उपाय
बर्फ लगाए
यदि आपके चेहरे पर पिंपल्स हो गए है तो आप ऐसा करें एक बर्फ का टुकड़ा ले और एक सूती कपडे मैं उसको रख कर पिंपल पर लगाए | ध्यान रहे आप पिंपल के ऊपर इसे लगा कर न रखे इसे घुमाते रहे, ऐसा आप दिन मैं 4 - 5 बार करें ऐसा करने से आपके पिंपल बैठ जायेंगे और ठीक हो जायेंगे |
मुल्तानी मिटटी का उपयोग
मुल्तानी मिटटी मैं बहुत सारे ऐसे गुण पाए जाते है जो हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होतें है आप मुल्तानी मिटटी का लेप तैयार करें और उसमे नीबू मिलाकर अपने चहरे के ऊपर लगा ले ऐसा करने से मुल्तानी मिटटी आपके चेहरे से आयल को खींच लेगी और आपके पिंपल्स को भी ठीक कर देगी | मुल्तानी मिटटी चेहरे की त्वचा को साफ़ करने मैं बहुत फायदेमंद होती है ये चेहरे से आयल को खींच लेती है |
एलोवेरा जेल
ऐलोवेरा जेल की मदद से भी आप अपने पिंपल्स को साफ़ कर सकते है | आप ऐलोवेरा के अंदर से जेल को निकाल कर अपने चेहरे पर लगा ले ऐसा करने से आपके पिंपल्स ठीक हो जायेंगे और आप एलोवेरा जेल मैं मुल्तानी मिटटी मिलकर मिलाकर भी यूज़ कर सकते है ऐसा करने से आपके पिंपल्स तो ठीक होंगे साथी ही आपके चेहरे की त्वचा का रंग भी निखर जायेगा |
हल्दी
हल्दी भी पिंपल्स को हटाने के लिए बहुत ही ख़ास दवा के रूप मैं काम करती है | हल्दी गुणों का भंडार है आप हल्दी मैं थोड़ा सा पानी मिला कर इसे अपने पिंपल्स के ऊपर दिन मैं 2 - 3 बार लगाए ऐसा करने से आपके पिंपल्स सुख जायेंगे और एक दिन के अंदर ही आपके चेहरे से चले जायेंगे |