वास्तु के अनुसार हमारे घर में प्रत्येक वास्तु के रखने का एक अलग स्थान दिशा होती है, और उन चीजों का अपने सही स्थान, दिशा में रखा जाना ही घर में और जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाता है, लेकिन कई बार ज्ञान के अभाव में हम कई चीजों को उनके सही स्थान पर नहीं रख पाते है और हमे इसका बुरा नतीजा भुगतना पड़ता है, जैसे की घर में रखी तिजोरी और पूजाघर को बनाने का सही स्थान, वास्तु के अनुसार पूजाघर का सही स्थान उत्तर या ईशान दिशा को बताया गया है, और तिजोरी को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां उसका दरवाजा उत्तर या ईशान दिशा में खुले, इसके साथ ही आज हम आपको मंदिर और तिजोरी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते बताने जा रहे है जिन्हे आप अवश्य अपने जीवन में अपनाये |
तिजोरी से जुडी महत्वपूर्ण बाते
1.हल्दी की कुछ गांठो,ताम्बे, चांदी के और कुछ कौड़ियों को एक पीले कपडे में बाँध कर अपनी तिजोरी में रखे और साथ ही कुछ चावलों को पीले कर के भी रखे |
2.तिजोरी को सुगंधित रखने के लिए उसमे इत्र, चन्दन का टुकड़ा या अगरबत्ती का पैकेट भी रख सकते है |
3.तिजोरी में 10 के नोटों की गड्डी, ताम्बे या पीतल के सिक्के, पीली कौड़ी और दक्षिणावर्ती शंख अवश्य रखे |
4. तिजोरी के सामने किसी भी प्रकार की भगवन की तस्वीर न रखे |
5.तिजोरी में एक श्रीफल भी जरूर रखे और समय समय पर इसे बदलते रहे |
मंदिर से जुडी महत्वपूर्ण बाते
1.घर में जब भी पूजाघर बनवाने जा रहे हो तो एक बार लाल किताब के विशेषज्ञ और किसी वास्तुशास्त्री से सलाह जरूर ले क्योंकि कई बार कुंडली में किसी प्रकार की समस्या होने पर घर में पूजाघर बनवाना लाभदायक नहीं होता है |
2 .किसी भी देवी देवता की एक से अधिक तस्वीरें ना लगाए |
3 .घर में देवी देवता की तस्वीर सिर्फ मंदिर में लगाए, घर में और कहीं ना लगाए |
4 .देवी देवता की तस्वीर कभी भी नैऋत्य दिशा में ना लगाए, इससे कोर्ट कचहरी के मामले में पड़ने की संभावना उत्पन्न हो जाती है |
5 .देवी देवताओं को चढ़ाये गए फूलो और मालाओ को सूखने के पश्चात कभी भी अपने घर में ना रखे, घर में रखे सूखे हुए फूल माला अलाभकारी सिद्ध होते है |