कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है इस वर्ष ये त्यौहार 24 अगस्त को आ रहा है, हिन्दू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का बहुत महत्व है, पुरे भारत में जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, इस दिन प्रत्येक कृष्ण मंदिर में शुभ समारोह आयोजित किये जाते है और लोग इस दिन व्रत भी रखते है, और रात के 12 बजे तक भगवान कृष्ण के मंदिर खुले रखे जाते है, कृष्ण भक्त भगवान की आराधना करते है, पूजा अर्चना करते है, क्योंकि भगवान कृष्ण का जन्म भी रात में ही हुआ था, ऐसा माना जाता है की ऐसे कई उपाय है जिन्हे अगर इस रात में किया जाये तो इसका फल अवश्य प्राप्त होता है |
अगर आप भी अपनी किसी मनोकामना को पूरा होते देखना चाहते है तो एक बार इन उपायों को जरूर करे, ये उपाय आपकी इच्छा पूरी करने में जरूर मदद करेंगे, आज हम आपको कृष्ण जन्माष्टमी पर किये जाने वाले कुछ उपाय बताने जा रहे है जिनके एक बार करने से आपके घर में कभी धन धान्य की कमी नहीं रहेगी |
अपनी आर्थिक स्थिति में सुधर लाने के लिए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी के बालगोपाल रूप का शंख में दूध डालकर शंख से अभिषेक करे और इसके बाद माता लक्ष्मी का भी पूजन करे इससे माता लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होगी धन की कमी दूर करेगी
घर में स्थित तुलसी के पौधे को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन चुनरी ओढ़ाए और फिर उसका पूजन करे, इसके पश्चात् उसके पास बैठ जाये और एक दीपक जलाये और "ॐ वासुदेवाय नमः " मंत्र का जाप करे, इस मंत्र का जाप जप माला के साथ पुरे दो बार पूरी माला करना है, इससे घर को आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा |
शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी को कौड़िया बहुत ही अधिक प्रिय है, इसीलिए जन्माष्टमी के दिन 11 कौड़िया एक पीले कपडे में बांधकर माता लक्ष्मी के समीप रख दे, इसके बाद कृष्ण जी और माता लक्ष्मी जी का पूजन एक साथ करे, पूजन संपन्न होने के बाद उस कपडे को पोटली को तिजोरी में रख दे इससे धन को आवक में वृद्धि होगी |
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन आप कृष्ण जी का पूजन करने से पहले उनकी प्रतिमा के समीप कुछ सिक्के रख दे और जब पूजा समाप्त हो जाये तो इन सिक्को को अपने पर्स में रख ले, इससे माता लक्ष्मी को कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी |