"न्याय के देवता" शनिदेव महाराज को ही कहा जाता है | जैसे ही कोई व्यक्ति शनिदेव महाराज की बात करता है हमें एक अजीव सा डर लगने लगता है हमें लगता है की यदि शनिदेव महाराज हमारी जिंदगी मैं आ गए तो हमारी जिंदगी कष्टों से भर जाएगी मगर ये गलत है | शनिदेव महाराज हमेशा कष्ट ही नहीं देते है खुशिया भी देते है और जिन लोगो पर शनिदेव महाराज की कृपा होती है उन लोगो की जिंदगी खुशियों से भर जाती है उन लोगो के जीवन मैं कष्टों का नामो निसान मिट जाता है | शास्त्रों के अनुसार शनिदेव महाराज हमारी ज़िंदगी मैं 9 वाहनों पर आते है और उन वाहनों का अलग अलग मतलब होता है कुछ वाहन कष्ट लेकर आते है तो कुछ खुशिया | आईये जानते है शनिदेव महाराज के इन 9 वाहनों के बारें मैं...
शनिदेव के 9 वाहन ये है
ज्योतिषियों के अनुसार शनिदेव इंसान की जिंदगी मैं किसी न किसी वाहन पर बैठ कर आते है और हर वाहन का अलग अलग मतलब होता है | जैसा वाहन होता है व्यक्ति को वैसा ही फल मिलता है शनिदेव के 9 वाहन ये है हाथी, हंस, गधा, मोर, कौआ, घोडा, सिंह, सियार, और भैंसा शामिल है |
1 . शनिदेव का हाथी पर आना
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब शनिदेव महाराज किसी इंसान की जिंदगी मैं हाथी पर बैठ कर आते है तो ये उस इंसान के लिए अशुभ माना जाता है | ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन मैं बहुत कष्टों का सामना करना पड़ता है और उसे लाख प्रयत्न करने पर भी अपना मन मुताबिक फल नहीं मिलता है |
2 . शनिदेव का हंस पर आना
यदि शनिदेव महाराज किसी व्यक्ति की कुंडली मैं हंस पर सवारी करके आते है तो ये बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है शनिदेव का हंस पर आने का मतलब व्यक्ति के जीवन मैं बहुत सारी खुशिया आने वाली है और व्यक्ति को धन की प्राप्ति होने वाली है |
3 . शनिदेव का गधे पर आना
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि किसी इंसान की जिंदगी मैं शनिदेव महाराज गधे की सवारी करके आते है तो उस इंसान की जिंदगी मैं बहुत परेशानिया आती है और कोई भी काम जल्दी से बनता नहीं है |
4 . शनिदेव का मोर पर आना
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि शनिदेव महाराज किसी व्यक्ति की जिंदगी मैं मोर की सवारी करके आते है तो उस इंसान का भाग्य खुल जाता है और उस इंसान के हर काम थोड़ी सी मेहनत से ही बनने लगते है और वो इंसान बहुत जल्दी सफलता प्राप्त करता है |
5 . शनिदेव का कौआ पर आना
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि शनिदेव महाराज कौआ की सवारी करके किसी इंसान की जिंदगी मैं आते है तो ये उस व्यक्ति के लिए अशुभ होता है उस व्यक्ति के जीवन मैं कोई भी काम सफल नहीं होता है और उसे लाख कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिलती है और उस व्यक्ति का परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा भी हो जाता है |
6 . शनिदेव का घोड़े पर आना
घोड़े को ख़ुशी का वाहन माना गया है जिस इंसान की जिंदगी मैं शनिदेव महाराज घोड़े पर बैठकर आते है उस इंसान की जिंदगी मैं खुशिया चल कर आती है और उस इंसान का हर काम बनने लगता है और उस इंसान के शत्रु भी उसका कुछ भी नहीं बिगाड पाते है |
7 . शनिदेव का सिंह पर आना
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि किसी इंसान की जिंदगी मैं शनिदेव महाराज सिंह पर सवार होकर आते है तो उस इंसान को सफलता जरूर मिलती है और वो इंसान निडर होकर जिंदगी मैं आगे बढ़ता है और सफलता को प्राप्त करता है |
8 . शनिदेव का सियार पर आना
जब शनिदेव महाराज किसी व्यक्ति की कुंडली मैं सियार पर सवार होकर आते है तो ये बहुत ही अशुभ माना जाता है और ऐसे व्यक्ति को जीवन मैं बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है |