Category Archives:  Spiritual

घर मैं सही दिशा मैं रखे पानी, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल...जानिये

Aug 23 2019

Posted By:  Sanjay

पानी इंसान की जिंदगी मैं बहुत महत्त्व रखता है पानी के बिना इंसान का जीवन संभव नहीं है | व्यक्ति की दिनचर्या मैं पानी खाना बनाने से लेकर, नहाना, कपडे धोना, और पीना  सभी कार्यो मैं पानी का उपयोग किया जाता है | वास्तुशास्त्र मैं पानी का बहुत महत्त्व बताया गया है और घर मैं पानी को रखने की सही दिशा का भी उल्लेख किया गया है | अगर पानी को सही दिशा मैं  नहीं रखा गया तो इंसान की जिंदगी मैं बहुत परेशानिया आ सकती है इसलिए इन परेशानियों से बचने के लिए पानी रखने की सही दिशा पता होना बेहद जरुरी है | आईये जानते है पानी रखने की सही दिशा के बारें मैं...

रसोई मैं  कहां रखे पानी 


हर घर मैं एक रसोई जरूर होती है और उस रसोई मैं पानी जरूर रखा होता है मगर रसोई मैं पानी वास्तु शास्त्र के अनुसार रखना चाहिए | वास्तुशास्त्र के अनुसार रसोई मैं पानी उत्तर पूर्व दिशा या पूर्व दिशा मैं ही रखना चाहिए क्योंकि इस दिशा मैं पानी के बर्तनो को रखने से परिवार के सदस्यो का स्वास्थ्य सही बना रहता है और इस दिशा मैं पानी रखने से न तो घर मैं कोई नुक्सान होता है और ना ही लाभ ये दिशा पानी रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा मानी गयी है |



गैस से हमेशा दूर रखे पानी को 
घर मैं कभी भी पानी को गैस के पास नहीं रखना चाहिए | वास्तुशास्त्र के अनुसार अग्नि और पानी साथ साथ नहीं होने चाहिए क्योंकि ये दोनों चीजे एक साथ होती है तो घर मैं लड़ाई का माहौल बना रहता है इसलिए इन दोनों चीजों को घर मैं कभी भी एक साथ नहीं रखना चाहिए |

छत पर पानी की टंकी रखने की सही दिशा 


वास्तुशास्त्र के अनुसार पानी की टंकी को घर की छत पर सही दिशा मैं होना चाहिए | वास्तुशास्त्र के अनुसार पानी की टंकी को उत्तर पश्चिम दिशा मैं, उत्तर दिशा के बीच या पश्चिम दिशा के बीच रखना सही माना गया है |

किस दिशा मैं हो टैंक या कुआ 
कई लोगो के घरो मैं पानी को स्टोर रखने के लिए टैंक या कुआ होतें है और इनको पानी से भरकर रखते है | वास्तुशास्त्र के अनुसार टैंक के लिए सही दिशा उत्तर पूर्व ही सही मानी गयी है अगर किसी घर मैं इस दिशा के अलावा कही भी टैंक होता है तो उस टैंक को हमेशा भरकर ही रखना चाहिए तभी सही माना गया है |


बाथरूम की सही दिशा 


रसोई के अलावा पानी का सबसे ज्यादा उपयोग बाथरूम मैं किया जाता है | इसलिए बाथरूम का सही दिशा मैं होना बेहद जरुरी है | घर मैं बाथरूम हमेशा पूर्व दिशा मैं ही होना सही माना गया है |

घर के किसी भी नल से पानी नहीं टपकना चाहिए 


घर मैं पानी रखने की सही दिशा होने के अतिरिक्त ये भी होना चाहिए की घर के किसी भी नल से पानी नहीं टपकना चाहिए घर के सभी नल एकदम ठीक होने चाहिए क्योंकि घर के किसी भी नल से पानी टपकने से घर मैं लक्ष्मी नहीं  ठहरती है और घर मैं पैसो की कमी होने लगती है जिसके कारण घर मैं लड़ाई झगडे होने लगते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर