हमारे भारत देश मैं कई धर्मो के लोग रहते है और सभी धर्मो के अपने अलग अलग पर्व होतें है और इन पर्वो को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है | सबसे ज्यादा भारत देश मैं हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग रहते है हिन्दू धर्म मैं यूँ तो अनगिनत त्यौहार मनाये जाते है मगर कुछ त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है | हिन्दू धर्म मैं भगवान श्री को बहुत लोग पूजते है और भगवान श्री कृष्ण के मंदिरो मैं भक्तो की भीड़ लगी ही रहती है मगर जन्माष्टमी के मोके पर भक्तो की कुछ ज्यादा ही भीड़ नजर आती है | आज हम देश के भगवान श्री कृष्ण के कुछ ऐसे चुनिंदा मदिरो के बारे मैं बताएँगे जहा जन्माष्टमी के मोके पर कुछ ज्यादा ही भीड़ लगी रहती है | आईये जानते है उन मंदिरो के बारें मैं...
भगवान श्री कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर
1 . प्रेम मंदिर, वृंदावन
भगवान श्री कृष्ण का प्रेम मंदिर वृंदावन मैं स्थित है | ये मंदिर बहुत ही भव्य और शानदार है इसकी सुन्दता देखते ही बनती है | इस मंदिर का रात के समय का नजारा बहुत ही शानदार होता है यूँ तो इस मंदिर मैं हमेशा ही भीड़ देखने को मिलती है मगर जन्माष्टमी के मोके पर इस मंदिर मैं बहुत ज्यादा भक्त लोग आते है इस दिन इस मंदिर मैं पैर रखने तो जगह तक नहीं बचती है |
2 . बाल कृष्ण मंदिर, हंपी कर्नाटक
बाल कृष्ण मंदिर हंपी कर्नाटक मैं स्थित है | इस मंदिर की रचना बहुत ही अनोखे तरीके से की गयी है और जन्माष्टमी के मोके पर इस मंदिर मैं बहुत ही भारी संख्या मैं भक्त आते है ये मंदिर अपनी अनोखी रचना की द्रष्टि से पूरे भारत मैं प्रसिद्ध है |
3 . द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा
द्वारकाधीश मंदिर मधुरा मैं स्थित है इस मंदिर के अंदर भगवान श्री कृष्ण की बहुत सुन्दर मूर्ति स्थित है और ये मंदिर यमुना नदी के घाट पर बना हुआ है |
4 . श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा राजस्थान
राजस्थान के नाथद्वारा मैं स्थित भगवान श्री कृष्ण का श्रीनाथजी मंदिर अपनी मूर्तियों के लिए बहुत प्रसिद्ध है | इन मूर्तियों के सम्बन्ध मैं ऐसा कहा जाता है कि मेवाड़ के राजा इन मूर्तियों को गोवर्धन पहाड़ियों से ओरंगजेब से इन मूर्तियों को बचा कर लाये थे और 12 वी शताब्दी मैं इस मंदिर का निर्माण करवाया था |
5 . जगन्नाथ मंदिर
जगन्नाथ मंदिर देश मैं ही नहीं पूरे विश्व मैं प्रसिद्ध है | अगर पुराणों कि बात कि जाए तो जगन्नाथपुरी को धरती का बैकुण्ड बताया गया है | जगन्नाथ मंदिर भारत के 4 धामों मैं से एक है और इस मंदिर के बारें मैं ऐसा बताया जाता है कि ये मंदिर लगभग 800 साल पुराना है इस मंदिर कि ख़ास बात ये है कि इस मंदिर के शिखर पर एक झंडा है जो हमेशा विपरीत दिशा मैं लहराता है |
श्री रणछोर जी महाराज मंदिर, गुजरात
गुजरात का ये विश्व प्रसिद्ध मंदिर गोमती नदी के किनारे दकोर के मुख्य बाजार के बीच स्थित है | श्री रणछोर जी महाराज का ये मंदिर सोने से बना हुआ है | सन 1772 मैं इस मंदिर का निर्माण मराठा नोबेल ने कराया था | इस मंदिर के अंदर 8 गुंबद और 24 बुर्ज बने हुए है और माता लक्ष्मी जी का भी मंदिर यहाँ पर बना हुआ है | ऐसा कहा जाता जाता है माता लक्ष्मी जी से मिलने भगवान श्री कृष्ण उनके मंदिर मैं जाते है | इस मंदिर कि रचना बहुत सुन्दर है और इस मंदिर के दर्शन करने लोग दूर दूर से आते है |