आजकल कई घरो मैं हमने देखा है की अच्छी आमदनी होने के बावजूद भी घर मैं पैसा रुकता नहीं है | जैसे ही पैसा घर मैं आता है थोड़े समय बाद तुरंत चला जाता है चाहे हम लाख कोशिश कर ले लेकिन पैसे को घर मैं नहीं रोक पाते है | हमारी जिंदगी मैं कुछ न कुछ लगा ही रहता है जिस कारण पैसा हमारे घर से तुरंत चला जाता है | इस समस्या से बहुत सारे लोग परेशान है लेकिन वो कुछ कर नहीं पाते है क्यूंकि उन्हें पता ही नहीं होता है ये सब किस कारण हो रहा है | आपकी ही कुछ गलतियों के कारण ऐसा होता है इसलिए आप इन गलतियों को जल्द से जल्द सुधार ले नहीं तो आप कंगाल हो जाओगे | आईये बताता हूँ आपको इन गलतियों के बारे मैं और करें इनमे सुधार...
1 . तिजोरी की दिशा सही रखे
वास्तुशास्त्र के अनुसार तिजोरी की दिशा सही होनी चाहिए | तिजोरी को कुबेर का प्रतीक माना गया है फिर चाहे तिजोरी घर पर हो या ऑफिस मैं हो तिजोरी को हमेशा सही दिशा मैं ही रखना चाहिए और वास्तुशास्त्र मैं कुछ वस्तुए ऐसी बताई गयी है जिन्हे तिजोरी के सामने रखना सही नहीं माना गया है और वो वस्तुए तिजोरी के सामने होती है तो घर मैं आर्थिक समस्या आने लग जाती है इसलिए तिजोरी के सामने कभी भी वॉशरूम नहीं होना चाहिए और तिजोरी के पास कभी भी गंदगी नहीं नहीं होनी चाहिए और इसके अलावा तिजोरी को हमेशा ही उत्तर दिशा मैं ही रखे इस दिशा मैं रखना शुभ माना गया है |
2 . तिजोरी को कभी भी एकदम खाली न रखें
वास्तुशास्त्र के अनुसार तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए | तिजोरी के अंदर थोड़ा बहुत धन जरूर रखना चाहिए तिजोरी को खाली रखना शुभ नहीं माना गया है और तिजोरी के अंदर हो सके तो एक सीसा लगवा ले ताकि तिजोरी को खोलने और उसे बंद करने मैं आपका प्रतिबिम्ब उसमे दिखाई दे ये, शुभ माना जाता है और तिजोरी के ऊपर कुछ भी बोझ नहीं रखना नहीं चाहिए ऐसा करना धन की हानि करने के बराबर होता है |
3 . धनतेरस के दिन करें विशेष पूजा
वास्तुशास्त्र कहता है की धनतेरस के दिन तिजोरी की विशेष पूजा जरूर करे ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है और धनतेरस के दिन ही कुबेर यंत्र स्थापित करना चाहिए और उस यंत्र की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए | माता लक्ष्मी और कुबेर जी से प्रार्थना करें की आपका ये धन शुभ कार्यो मैं खर्च हो और आप मुझ पर ऐसे ही कृपा बनाये रखे | इसके अलावा तिजोरी खोलकर भगवान धन्वंतरि की भी पूजा करें |
4 . पैसे को कभी भी गंदे हाथो से ना छुए
आप इस बात का विशेष ख्याल रखे की आप भूलकर भी गंदे हाथो से तिजोरी और रुपयों को हाथ न लगाए हमेशा हाथ और पैर धोकर ही तिजोरी खोले और जूते और चप्पलें पहन कर कभी भी तिजोरी की तरफ न जाए | अगर आप इन बातों का ध्यान रखते है तो माता लक्ष्मी जी आपसे जरूर प्रसन्न होगी और और आप पर माता लक्ष्मी की कृपा जरूर बनी रहेगी |