हम सभी लोग अपने देवी या देवता को प्रसन्न करने के लिए घर मैं पूजा पाठ करते है उनकी आराधना करते है ताकि हमारे जीवन मैं कोई संकट न आये और यदि कोई संकट आ भी जाए तो उसका हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव न पड़े इसलिए हम अपने देवी देवताओ को प्रसन्न रखने के लिए उनकी आराधना करते है | सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी या देवता का दिन होता है इसलिए हमारे घर मैं हर दिन पूजा पाठ होती रहती है | यदि हमारे देवी देवता हमसे रूठ जायेंगे तो हमारे ऊपर संकट आ जाते है इसलिए हमें ऐसे कोई कार्य नहीं करने चाहिए जिनसे हमें जीवन मैं कष्ट उठाने पड़े | बुधवार का दिन श्री गणेश जी का दिन होता है और उस दिन हमें कुछ कार्य ऐसे है जो नहीं करने चाहिए यदि हम उन कार्यो को करते है तो हमसे गणेश जी नाराज होते है और हमें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | आईये जानते है उन कार्यो के बारे मैं जो हमें बुधवार के दिन बिलकुल भी नहीं करने चाहिए...
बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये कार्य
* बुधवार के दिन कभी भी भूलकर भी दूध नहीं जलना चाहिए न ही उफनना चाहिए और हो सके तो बुधवार के दिन खीर बनाने से बचे क्योंकि बुधवार के दिन दूध का जलना शुभ नहीं माना जाता है |
* बुधवार के दिन कोई भी नया वस्त्र या जूते न खरीदे और न ही नये कपडे और जूते पहने ऐसा करना इस दिन अशुभ माना जाता है |
* बुधवार के दिन आप किन्नरों से दूर ही रहे और भूलकर भी उनका अपमान नहीं करना चाहिए अगर ऐसा आप करते है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |
* शास्त्रों के अनुसार बुधवार के दिन पान मसाला का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दिन पान मसाला का सेवन करना अशुभ माना गया है और आप इस दिन ऐसा करते है तो आपको धन हानि हो सकती है |
* बुधवार के दिन किसी भी महिला या लड़की का अपमान नहीं करना चाहिए ऐसा करने से श्री गणेश जी नाराज होतें है और आपको परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है |
* बुधवार के दिन बालो से सम्बंधित चीजे नहीं खरीदनी चाहिए ऐसा करना अशुभ माना गया है |
ये जो कार्य बताये गए है आप इन कार्यो का ध्यान रखिये और बुधवार के दिन इन कार्यो को करने से बचिए क्योंकि कुछ लोग जानकारी के अभाव मैं इन कार्यो को करते है जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है यदि आप इस दिन इन कार्यो से बचे रहेंगे तो आपकी काफी परेशानिया समाप्त हो जाएँगी |