बुरा समय, दुर्भाग्य, संकट, परेशानिया सभी इंसान की जिंदगी को बर्बाद कर देते है यदि किसी इंसान की जिंदगी मैं ये सब चीजे आने लग जाती है तो इंसान का जीवन जीना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और हर समय इंसान चिंतित रहता और घर मैं खुशियों को तरस जाता है | ये परेशानिया, दुर्भाग्य इंसान की जिंदगी मैं किस कारण आते है यदि इंसान इन सब चीजों को जान ले तो वो अपने दुर्भाग्य से छुटकारा पा सकता है | आज हम आपको कुछ ऐसी 5 चीजों के बारें मैं बताएँगे तो इंसान की जिंदगी मैं दुर्भाग्य का कारण बनती है आईये जानते है उन 5 चीजों के बारें मैं...
1 . पुराने फटे जूते चप्पल
हमारी जिंदगी मैं ऐसा हर बार होता है क्योंकि हम होतें ही ऐसे है | कई बार जब हम नए जूते और चप्पल लेकर आते है और अपने पुराने और फटे हुए जूते और चप्पलो को घर के किसी एक कोने मैं डाल देते है और उन्हें हम फेंकते नहीं है | उन जूतों और चप्पलो से घर मैं नेगेटिव एनर्जी आती है जिसके कारण घर मैं परेशानिया आना स्टार्ट हो जाती है जो हमारे दुर्भाग्य का कारण बनती है यदि आप इन पुराने जूते और चप्पलो को नहीं पहनते है तो इन्हे घर से तुरंत बाहर निकाल कर फेंक दे ताकि आपकी जिंदगी मैं परेशानिया न आये और आपके घर मैं दुर्भाग्य का कारण न बने |
2 . टुटा हुआ आईना
घर मैं यदि आपका आईना टूट जाये तो उसे घर मैं कभी न रखे क्योंकि टुटा हुए आईने मैं अपना चेहरा देखने से दुर्भाग्य आपकी जिंदगी मैं आ सकता है इसलिए आईना टूटने पर उसे तुरंत घर से बाहर निकाल दे ताकि आपकी जिंदगी मैं कभी भी दुर्भाग्य न आ सके |
3 . हिंसक और खतरनाक जानवरो की तस्वीरें
कई लोगो को घर मैं खतरनाक जानवरो की तस्वीरें लगाना बहुत पसंद होता है ऐसे लोग घर मैं शेर और चीता की तस्वीरें लगाते है उन लोगो का स्वभाव कभी भी साधारण नहीं होता है वो लोग हमेशा छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करने लग जाते है क्योंकि ऐसी तस्वीरें घर मैं नकारात्मक एनर्जी फैलाती है जिसका असर घर के लोगो पर पड़ता है इसलिए घर मैं कभी भी ऐसी तस्वीर न लगाए |
4 . मकड़ी के जाले
शास्त्रों मैं भी कहा गया है की जिस घर मैं मकड़ी के जाले होतें है उस घर मैं दरिद्रता बहुत जल्दी आती है | इसलिए घर मैं कभी भी मकड़ी के जाले न बनने दे और यदि बन गए है तो उन्हें जल्दी से जल्दी हटा दे और घर की समय समय पर साफ़ सफाई करते रहे ताकि घर मैं मकड़ी के जाले न लग सके |
5 . शराब और मादक पदार्थो के खाली डिब्बे और बोतल
शराब और सिगरेट का सेवन वैसे तो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है और इनका सेवन नहीं करना चाहिए और यदि आप इन चीजों का सेवन करते है तो आप इनके खाली डिब्बे और बोतल कभी भी घर मैं न रखे | इन चीजों को घर मैं रखने से घर मैं नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है जिसके कारण घर मैं गरीबी और दरिद्रता आने लग जाती है जो हमारे दुर्भाग्य का कारण बनती है इसलिए घर मैं कभी भी इन चीजों को न रखे इन्हे घर से बाहर ही रखे |