ये बात आपको सुनकर आपको बहुत है आश्चर्य हो रहा होगा की भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति अपने भक्तो की पुकार फ़ोन पर सुनती है और उन भक्तो की मनोकामनाएं भी पूरी करते है | ये सुनने मैं बहुत ही अजीब लग रहा है मगर ये सच है और ऐसा मंदिर भी है | जी हां दोस्तों आज मैं आपको इस मंदिर के बारे मैं सारी बाते बताऊंगा की भगवान यहाँ भक्तो की पुकार फ़ोन के द्वारा क्यों सुनते है और और ये मंदिर कहा पर स्थित है तो चलिए दोस्तों जानते है इस चमत्कारिक मंदिर के बारे मैं...
मध्यप्रदेश मैं है ये श्री गणेश जी चमत्कारिक मंदिर
दोस्तों इस मंदिर का नाम चिंतामन स्वामी गणेश मंदिर है और ये मंदिर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले मैं स्थित है | इस मंदिर में लोग बहुत दूर दूर से दर्शन करने आते है और जो भी भक्त इस मंदिर पर आने मैं असमर्थ होता है वो भक्त फ़ोन करके अपनी मनोकामना श्री गणेश जी को फोन के द्वारा सुनाते है |
कैसे और कब से चल रही है ये प्रथा
अगर बात करें इस प्रथा की तो ये प्रथा कई सालो पहले से चली आ रही है | ऐसा कहा जाता है कि एक श्री गणेश जी का सच्चा भक्त था और वो विदेश चला गया था लेकिन उसकी भक्ति कम नहीं हुई और हर समय भगवान श्री गणेश का गुणगान करता रहता था और अपनी मनोकामना और फ़रियाद पत्र मैं लिख कर इस मंदिर के पते पर भेजता रहता था | उस भक्त कि निष्ठा और भक्ति देख कर पुजारी जी ने उस व्यक्ति को फ़ोन किया और उससे बात कि फिर उस भक्त ने अपनी मनोकामना फ़ोन के द्वारा भगवान श्री गणेश को सुनाई | ऐसा लगातार चलता रहा उस भक्त को जब भी अपनी मनोकामना भगवान को सुनानी होतीं तो वो फ़ोन करके श्री गणेश जी को सुना देता था | धीरे धीरे और भी भक्त पुजारी जी से जुड़ गए और जो भक्त लोग यहाँ से बहुत दूर या विदेश मैं रहते है वो पुजारी जी को फ़ोन करके अपनी मनोकामना भगवान श्री गणेश जी को सुना देते है |
इस मंदिर कि बहुत मान्यता है लोग विदेशो से इस मंदिर के दर्शन करने आते है | पहले लोग इस मंदिर मैं भगवान श्री गणेश के पैर छू कर अपनी मन्नत मांगते थे उसके बाद मैं लोग अपनी मन्नतो पत्र के माध्यम से भगवान तक पहुंचाते थे और पुजारी उन पत्रों को पढ़ कर भगवान श्री गणेश को सुना दिया करते थे लेकिन अब तो लोग फ़ोन करके अपनी मन्नते भगवान जी को सुनाते है और दिन मैं हज़ारो फ़ोन आते है | मध्यप्रदेश का ये चिंतामन मंदिर बहुत प्रसिद्ध हो गया है और इस मंदिर के दर्शन करने लोग बहुत दूर दूर से आते है |