भगवान सूर्य देव ऊर्जा के देवता है और संसार की ऊर्जा के स्त्रोत है, आपने कई लोगो को सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाते हुए देखा होगा, प्रातःकाल में सूर्य देव को जल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है, इससे कई प्रकार की समस्याओ का हल होता है, इसके अलावा यदि रविवार के दिन सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना की जाये तो सूर्य देव को शीघ्र प्रसन्न किया जा सकता है क्योंकि रविवार का दिन सूर्य देव का दिन माना जाता है, रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा के साथ यदि उनके नाम का व्रत भी रखा जाये तो सूर्य देव अपनी कृपा हम पर जरूर बरसाते है और हमारी मनोकामना भी पूरी करते है, तो आइये जानते है वे कौनसे उपाय है जिन्हे रविवार के दिन किया जाना चाहिए |
यह उपाय धन प्राप्ति में बहुत सहायता करता है, इससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने लगती है इसके लिए आप रविवार के दिन हवन करे और उस हवन में आप काले तिल, जौ, घी, कपूर और हल्दी की 108 आहुतियाँ दे, और ये आहुतियाँ देते समय ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ मंत्र का जाप करे, इस हवन को करने से, सूर्य देव प्रसन्न होंगे और साथ ही हवन की ऊर्जा से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों का नाश होगा, यह हवन घर में सुख शांति और ऐश्वर्य लाता है |
सूर्य देव की कृपा पाने का दूसरा उपाय यह है की आप रात में सोने से पहले एक गिलास में दूध भरकर अपने पास रख ले और फिर सुबह स्नान आदि से निवृत होकर यह दूध किसी लोटे में डाल ले और फिर बबूल के पेड़ पर यह दूध चढ़ा दे, दूध चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखे की दूध की एक भी बूँद अन्यत्र ना गिरे, सारा दूध बबूल के पेड़ पर ही चढ़ना चाहिए, प्रत्येक रविवार को यह उपाय करने से घर से आर्थिक तंगी दूर होगी |
यदि आप प्रत्येक दिन सूर्य देव को अर्घ्य देते है तो रविवार के दिन विशेष अर्घ्य दे इसके लिए ताम्बे के पात्र में जल लेकर उसमे चावल के दाने, हल्दी और फूल डाल दे और फिर इस पानी से सूर्य देव को जल चढ़ाये, ऐसा करने से घर में सुख शांति के साथ साथ शरीर के विकार भी दूर होंगे |
एक उपाय यह है की आप रविवार के दिन नमक खाने से परहेज करे और प्रातः काल में सूर्य देव की पूजा करे, यदि आप चाहे तो रविवार को व्रत भी रख सकते है इससे शुभ फल की प्राप्ति होगी |