इस संसार मैं हर माता और पिता अपने बच्चो से बहुत प्यार करते है | हर व्यक्ति को अपने बच्चे सबसे अच्छे नजर आते है और वो उन्हें एक अच्छा इंसान बनाना चाहते है | लेकिन जब बच्चे की उम्र बढ़ती है तो बच्चे मैं बदलाव आने स्टार्ट हो जाते है और माता पिता उन्हें अपने तरीको से समझाते है लेकिन बच्चो को माता पिता की कुछ आदते पसंद नहीं आती है | पहली बार जब बच्चा किशोरावस्था मैं पहुँचता है तो बच्चे को आजादी अच्छी लगती है और वो अपने माँ बाप से दूर दूर रहने लग जाता है और दूसरी बार जब लड़के की शादी होने लगती है तो लड़के के जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण माहौल रहता है इन दोनों मामलो मैं हमें बड़ी ही समझदारी से काम लेना चाहिए और कुछ गलतिया करने से बचना चाहिए ताकि आपका बच्चा आपसे दूर न हो सके | हम ये नहीं कहते की हर बार माँ बाप गलत होते है कुछ बच्चे भी नालायक होते है जो अपने माता और पिता से दूर रहना पसंद करते है | आईये जानते है उन गलतियों के बारें मैं जो हर माँ और बाप को नहीं करनी चाहिए...
1 . ऐसा कई बार होता है जब बच्चा अपने माँ बाप से किसी न किस ऐसी चीज को लेने की जिद करता है जिसे उसके माता और पिता दिलवाते नहीं है | अगर आप भी ऐसी की कुछ चीजों को अपने बच्चे को नहीं दिलवाना नहीं चाहते है तो आप अपने बच्चे को डांटे नहीं बल्कि उसे प्यार से समझाए और उसे ये चीज क्यों नहीं दिलवा रहे है उसे ये सब समझने की कोशिश करे | अगर आप ऐसा करेंगे तो मुझे पक्का यकीन है आपका बच्चा उस चीज को लेने की जिद नहीं करेगा और आपसे नाराज भी नहीं होगा |
2 . जब कोई बच्चा अपनी जवानी मैं कदम रखता है तो उसे प्यार, मोहब्बत और लव ऐसी चीजों मैं वो रूचि होने लगती है क्योंकि ये नेचुरल है हर इंसान अपनी जवानी के दिनों मैं किसी न किसी से प्यार जरूर करता है आपने भी किसी न किसी से प्यार किया होगा ऐसे समय मैं बच्चा अपने माता और पिता से बहुत सी बाते छिपाने लग जाता है क्योंकि उसको लगता है अगर उसके माता पिता को इन बातो के बारें मैं पता चलेगा तो वो उसे डांटेंगे | लेकिन आप अपने बच्चो के साथ एक फ्रेंड की भांति व्यवहार करें यदि बच्चा आपके साथ अच्छा महसूस करेगा तो आपको सारी बाते भी बता सकता है और आप अपने बच्चे उसके फ्रेंड के बारे मैं जान पयोगे और आप उन्हें मिलने से नहीं रोकोगे तो आपका बच्चा आपको हर जगह बता के जायेगा और कुछ गलत भी नहीं करेगा क्योंकि आपने उस पर विश्वास किया है | बच्चे चोरी छिपे मिलते है तब ही गलत काम करते है |
3 . हमने अक्सर देखा है की लड़के की शादी के बाद लड़का माँ बाप से दूर दूर रहने लगता है इसका कारण उसका जीवनसाथी होता है आप उन दोनो के साथ बना कर रखे और हर स्थिति को प्यार से हैंडल करे ताकि घर मैं लड़ाई झगड़ा न हो क्योंकि लड़ाई झगडे मैं बात बनती नहीं है बिगड़ जाती है |
4 . जब बच्चे छोटे हो तभी से उन्हें अच्छे तो गलत की पहचान करानी चाहिए क्योंकि बड़े होने के बाद बच्चे किसी की भी नहीं सुनते है | इसलिए बच्चो तो बचपन मैं ही सही सीख देनी चाहिए |
5 . ज्यादातर हमने ऐसा देखा है की जो माता पिता अपने बच्चो को समय नहीं दे पाते है बच्चे भी उनसे दूरिया बना लेते है तो आप इन बातो का विशेष ख्याल रखे और अपने बच्चो को समय जरूर दे ताकि बच्चे आपका भी ख्याल रख सके |