हर इंसान की जिंदगी मैं अच्छा समय और बुरा समय आता है | जब इंसान का बुरा समय चलता है तो उसके साथ हमेशा उल्टा ही होता है वो चाहे कितना ही संभल कर कार्य करे उसका काम बिगड़ ही जाता है और उसे धन हानि और शारीरिक हानि होती है | लेकिन जब इंसान का समय अच्छा चलता है तो उसके हल्के से प्रयास से ही उसको हर काम मैं सफलता मिल जाती है | यही फर्क होता है अच्छे समय और बुरे समय मैं | हमारी जिंदगी मैं जैसा भी समय चलता है उसके हमें पहले से संकेत जरूर मिलते है चाहे समय अच्छा हो या बुरा | आज हम आपको 3 ऐसे संकेतो के बारें मैं बताएँगे जो अच्छे समय के सूचक होते है यदि हमारा समय अच्छा आने वाला होता है तो ये संकेत हमें पहले से मिलने स्टार्ट हो जाते है | ऐसे कौन कौन से संकेत है आईये जानते है उन संकेतो के बारें मैं...
अच्छे समय के सूचक होतें है ये 3 संकेत
1 . गौरेया का घर के अंदर घोंसला बनाना
गौरेया घरेलु चिड़िया को ही बोलते है | शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है जब कोई गौरेया किसी घर मैं अपना घोंसला बनाती और उस घोंसले मैं अपने बच्चो को जन्म देती है तो ये उस घर के लिए बहुत ही शुभ संकेत होता है | उस घर मैं कुछ दिनों बाद खुशिया आना स्टार्ट हो जाती है और चारो तरफ से शुभ समाचार मिलने स्टार्ट हो जाते है और धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है | परेशानिया उस घर से कोसो दूर चली जाती है | इसलिए गौरेया का घर मैं घोंसला बनाना बहुत ही शुभ माना गया है |
2 . सुबह सुबह बिल्ली के बच्चे दिखना
आप लोगो ने ये तो महसूस किया होगा की यदि हमें सुबह सुबह कोई अच्छी खबर मिल जाती है या हम कोई ऐसी शुभ चीज के दर्शन कर लेते है तो हमारा पूरा दिन अच्छा गुजरता है | बिल्ली के बच्चो को सुबह सुबह देखना बहुत ही शुभ माना गया | यदि हमें सुबह के समय बिल्ली के बच्चो के दर्शन हो जाते है तो ये हमारे लिए सुबह संकेत होता है और दो चार कदम चलने के बाद से ही हमारा शुभ समय स्टार्ट हो जाता है |
3 . चीटियों का घर मैं झुण्ड दिखाई पड़ना
चीटीं बहुत ही मेहनती जीव है और ये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तक अथक प्रयास करती है | चीटियाँ एकता का प्रतीक मानी जाती है और ये हमेशा झुण्ड बना कर ही रहती है | यदि आपको आपके घर मैं काली चींटी का झुण्ड दिखाई दे तो ये आपके लिए बहुत ही सुबह संकेत होता है | इस शुभ संकेत का मतलब ये होता है कि आपके घर मैं कही न कही से खुशिया आने वाली है और आपको धनलाभ होने वाला है |