हमारा भारत देश धार्मिक देश है और हमारे देश मैं कई धर्मो के लोग निवास करते है | हमारे देश मैं सबसे ज्यादा लोग हिन्दू धर्म के निवास करते है | हिन्दू धर्म के लोग अपने देवी देवताओ की पूजा अर्चना करने ले लिए एक स्थान बनाते है जिसे मंदिर कहा जाता है | यदि आप माता लक्ष्मी के भक्त है और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते है तो माता लक्ष्मी की प्रतिमा से सम्बंधित कुछ बातें ऐसी है जो आपको याद रखनी चाहिए | यदि आप इन बातो का ख्याल रखेंगे तो माता लक्ष्मी की कृपा से आपके भाग्य खुल जायेंगे और आपके घर मैं धन का आगवन होगा | ऐसी कौन कौन सी बातें है आईये जानते है इनके बारें मैं ...
मंदिर मैं है माता लक्ष्मी की प्रतिमा तो रखे इन बातों का विशेष ख्याल
* यदि आपके मंदिर मैं माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर है तो आप इस बात का विशेष ख्याल रखे की माता लक्ष्मी की तस्वीर या प्रतिमा श्री गणेश और माता सरस्वती के साथ मैं खड़ी अवस्था मैं न हो | माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर खड़ी अवस्था मैं होना शास्त्रों के अनुसार अशुभ माना जाता है | इसलिए कभी भी माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर खड़ी अवस्था मैं न लगाए हमेशा बैठी हुई अवस्था मैं ही लगाए |
* अगर आपके मंदिर मैं गणेश जी की मूर्ति रखी हुई है तो आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए की मंदिर मैं गणेश जी की मूर्ति एक से ज्यादा न रखे | क्योंकि गणेश जी की एक से अधिक मूर्ति रखना अशुभ माना जाता है |
* अगर आपने घर के मंदिर मैं धन की देवी माता लक्ष्मी जी का यंत्र और कुबेर यंत्र रखा हुआ है तो इस बात का विशेष विशेष ख्याल रखे की यंत्र एक से ज्यादा न हो और जो यंत्र है रखा हुआ है वह पूर्ण रूप से सही होना चाहिए |
* आप इस बात का विशेष ख्याल रखे की घर के मंदिर मैं नियमित साफ़ सफाई होनी चाहिए | क्योंकि माता लक्ष्मी वही आती है जहा साफ़ सफाई होती है और यदि मंदिर की नियमित साफ़ सफाई नहीं होगी तो माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएगी और आपको धन से जुडी हुई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है |
* अगर आपने घर के अंदर मंदिर बनवाया है तो आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा की मंदिर और किचिन पास न हो और रोजाना आप मंदिर की मूर्तियों की अच्छे से सफाई करके उस पर गंगा जल छिड़के |