Category Archives:  Spiritual

भूलकर भी न रखे इन चीजों को अपने बैड के नीचे, बनती है दुर्भाग्य का कारण और आती है गरीबी... जानिए

Sep 06 2019

Posted By:  Sanjay

अगर घर मैं सुख शांति रखना चाहते है या फिर घर से नकारात्मक शक्तियों को बाहर निकालना और सकारात्मक ऊर्जा का घर मैं वास करना चाहते है तो आपको अपने घर का वास्तुदोष ठीक करना पड़ेगा | वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि घर मैं सभी वस्तुओं  को उनकी उचित जगह पर नहीं रखा गया तो घर मैं नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है जिसके कारण घर मैं लड़ाई झगडे, दरिद्रता और धन का अभाव होता है | जिसके कारण परिवार बर्बादी की और अग्रसर हो जायेगा | आज हम आपको बैड के वास्तु के बारें मैं बताएँगे | जहा आप सोते है उस बैड के नीचे कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए और यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए जानते है उन वस्तुओं के बारें मैं जिन्हे बैड के नीचे नहीं रखना चाहिए...


1 . जूते चप्पल 


आप कभी भी भूलकर भी जूते और चप्पलो को अपने पलंग के नीचे कभी न रखे क्योंकि जूते और चप्पल मैं नकारात्मक ऊर्जा होती है और यदि ये आपके बैड के नीचे रहेगी तो रात के समय जब आप सोयेंगे तो ये नकारात्मक ऊर्जा आपके शरीर के अंदर प्रवेश कर जाएगी जिसके कारण आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और आपके घर मैं धन की कमी आ सकती है क्योंकि जूते और चप्पल मैं गंदगी होती है इसी कारण इन्हे घर के अंदर नहीं रखना चाहिए |



2 . पैरदान 


पैरदान हमारे पैरो के पोछने के काम आता है | कुछ लोग इन पैरदानो को अपने बैड के पास रखते है ताकि जब भी वो बैड पर बैठे तो अपने पैरो की गंदगी पैरदान से साफ़ करके बैठे | पैरदान को बैड के पास रखने मैं कोई बुराई नहीं है मगर इसे बैड के नीचे न रखे क्योंकि ये नेगेटिव एनर्जी छोड़ता है इसी कारण से आपके घर मैं लड़ाई झगडे का माहोल बनता है और घर से लक्ष्मी दूर जाने लगती है इसलिए कभी भी भूलकर भी अपने बैड के पास पैरदान न रखे हमेशा पैरदान बैड से दूर ही रखे |

3 . दरार 


आप जहा सोते है वो जगह कैसी है इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए | यदि आप ऐसी जगह सोते है जहा फर्श पर दरार पड़ रही है या बैड मैं दरार पड़ रही है तो आप ऐसे बैड या फर्श पर कभी भी न सोये क्योंकि ऐसी जगह सोने से घर मैं नकारात्मक शक्तियों का वास होता है | आप या तो उन दरारों को तुरंत भरवा दे या उस बैड को ठीक करवा ले या नया बैड ले ले क्योंकि ये आपके घर के पतन का कारण बन सकता है इसलिए आप भूलकर भी इन चीजों को नजरअंदाज़ न करें क्योंकि आपका घर कंगाल होने से बच जायेगा |

हम सभी लोगो को सोना बहुत अच्छा लगता है और ये हमारे स्वाथ्य के लिए भी आवश्यक है यदि हम उचित नींद नहीं लेंगे तो हमारा स्वास्थ्य बिगड़ जायेगा | लेकिन जो बातें मैंने ऊपर बताई है उन बातो का भी विशेष ख्याल रखे ताकि आपके घर परिवार पर किसी तरह का कोई बुरा प्रभाव न पड़े और आपका घर हमेशा धन दौलत और खुशियों से भरा रहे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर