माँ बनना एक सुन्दर अहसास होता है जिसे हर महिला अनुभव करना चाहती है | आजकल बाजार में आपको ऐसे बहुत सारे प्रेगनेंसी किट मिल जायेगे जो घर पर ही ये पता लगाने में आपकी मदद कर सकते है की आप प्रेग्नेंट है या नहीं | लेकिन आज हम आपको एक ऐसा घरेलु तरीका बताने जा रहे है जिससे आपको बड़ी आसानी से ये भी पता चल जायेगा की आप प्रेग्नेंट है या नहीं |
आवश्यक सामग्री-
1 बाउल, 2-3 चम्मच चीनी, यूरिन की कुछ बूंदे
टेस्ट करने का तरीका-
अपना प्रैग्नेंसी टेस्ट करना चाहते है तो इसके लिए सबसे अच्छा समय सुबह होता है | इस समय किये गए प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट बिलकुल सही होता है | टेस्ट करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ी चीनी डालें |
अब इस चीनी में यूरिन की कुछ बूंदे डालें और 5 मिनट के लिए छोड़ दे | पांच मिनट के बाद देखे अगर चीनी यूरिन में घुल जाये तो ये समझ जाये की आप प्रैग्नेंट नहीं है और अगर चीनी नहीं घुलती तो इसका मतलब आप प्रेग्नेंट हैं |