विवाह को लेकर कई लोगो के मन में शंकाये रहती है की उसका प्रेम विवाह होगा या घर वालो की इच्छा के अनुसार होगा, ऐसे सवालो के जवाब हासिल करने में हस्तरेखा शास्त्र आपकी मदद कर सकता है, हमारी हथेली में ऐसी कई रेखाएं और निशान होते है जो हमारे विवाह के बारे में जानकारी देते है, इन जानकारिओं से यह भी पता लगाया जा सकता है की विवाह प्रेम विवाह होगा या घरवालों के अनुसार होगा, हस्तरेखा शास्त्र में विवाह के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है तो आइये जानते है वे कौनसी रेखाएं और निशान है जो प्रेम विवाह होने के अवसरों को कई गुना बढ़ा देते है | हथेली में V का बनना
अगर किसी की हथेली में ह्रदय रेखा से V की आकृति बनती है तो यह प्रेम विवाह को दर्शाता है, ऐसे लोग प्रेम संबंधी मामलो में सफलता प्राप्त करते है, इसीलिए इनका विवाह उसी इंसान से होता है जो इन्हे जीवन भर प्रेम कर सके | इसके अलावा हथेली में यदि भाग्य रेखा और ह्रदय रेखा आपस में मिलकर V बनाती है तो ये सुखी वैवाहिक जीवन की निशानी है, साथ ही हथेली में V का निशान भगवान विष्णु का प्रतीक भी माना जाता है |
इस स्थान पर हो X का निशान
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि हथेली में गुरु पर्वत पर X का निशान बनता है तो ये एक सफल प्रेम विवाह का सूचक है, ऐसे निशान वाले व्यक्ति का विवाह ऐसे इंसान से होता है जो इन्हे समझ सकता हो और इनका परवाह करता हो |
चंद्र पर्वत से निकले रेखा
यदि कोई रेखा चंद्र पर्वत से निकल कर भाग्य रेखा से मिल जाती है तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में प्रेम विवाह होने के अवसर कई गुना बढ़ जाते है साथ ही चंद्र पर्वत से निकली रेखा जीवन में रोमांस को दर्शाती है | इसी प्रकार से अगर चंद्र पर्वत से निकल कर कोई रेखा गुरु पर्वत पर क्रॉस बनाती है तो यह और भी शुभ माना जाता है | लेकिन अगर चंद्र पर्वत से निकली रेखा यदि भाग्य रेखा को काटती है तो यह प्रेम विवाह में बाधा उत्पन्न होने के संकेत देती है |
हृदय रेखा का इस प्रकार जुड़ना
कई लोगो की हथेली में हृदय रेखा से निकली छोटो छोटी रेखा सूर्य रेखा से मिल जाती है, ऐसी रेखाएं प्रेम विवाह की सूचक मानी जाती है, ऐसे लोगो का प्रेम विवाह होता है साथ ही ये लोग अपने पार्टनर के नाम और सहयोग से समाज में अपना नाम कमाते है |
शुक्र पर्वत से निकली रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि शुक्र पर्वत से निकलकर कोई रेखा यदि भाग्य रेखा से मिलती है तो यह जीवन में सुखी और सफल प्रेम विवाह की ओर इशारा करती है |