हमारा भारत देश धार्मिक विविधताओं का देश है | हमारे भारत देश मैं दुनिया के सभी धर्मो के लोग निवास करते है | हमारे भारत देश मैं सबसे ज्यादा हिन्दू धर्म के लोग निवास करते है | हिन्दू धर्म मैं भगवान की पूजा पाठ, आराधना करने का बहुत बड़ा महत्त्व है | लोग अपने घरो मैं सुबह और शाम को भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करते है | पूजा पाठ के दौरान लोग भगवान के सामने दीपक जरूर जलाते है | हिन्दू धर्म मैं पूजा के दौरान दीपक जलाने का बहुत बड़ा महत्त्व है | दीपक जलाने से घर मैं सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है | दीपक की रौशनी जब मंदिर मैं फैलती है तो चारो तरफ खुशनुमा माहौल नजर आता है और घर के सभी दोष दीपक जलाने से बाहर निकल जाते है इसलिए मंदिर मैं दीपक जलाया जाता है | हिन्दू धर्म शास्त्रों मैं दीपक जलाने से सम्बंधित कुछ नियम बताये गए है और कुछ बातो का विशेष ख्याल रखना पड़ता है | वो कौन कौन सी बातें है आईये जानते है विस्तार से...
दीपक जलाने के दौरान रखे इन बातों का विशेष ध्यान
* जब भी आप भगवान के सामने पूजा के दौरान दीपक जलाये तो आपको ये विशेष ध्यान रखना चाहिए की आप जिस दीपक का स्तेमाल पूजा के दौरान कर रहे है कही वो दीपक खंडित तो नहीं है | कभी भी भूलकर भी पूजा मैं खंडित दीपक का स्तेमाल नहीं करना चाहिए और इस बात का विशेष ख्याल रखे की पूजा करते समय घर के मंदिर की साफ़ सफाई होनी चाहिए और दीपक को सही दिशा मैं ही रखना चाहिए |
* जब भी आप घी या सरसो के तेल का दीपक जलाये तो आपको इन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए की आप अगर घी का दीपक जला रहे है तो आप सफ़ेद बत्ती का स्तेमाल करें और यदि तेल का दीपक जला रहे है तो आप लाल बत्ती का स्तेमाल करें क्योंकि ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है |
* वास्तुशास्त्र मैं इस बात का भी उल्लेख किया गया है की यदि घर मैं रोजाना दीपक जलाया जाए तो घर मैं सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है | घर मैं सुख शांति और धन लक्ष्मी का वास होता है |
* आप इस बात का विशेष ख्याल रखे की आप शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जरूर जलाये | ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे अति प्रसन्न होगी | दीपक जलाते समय इस बात का विशेष ख्याल रखे की आप दीपक जमीन पर न जलाये | आप दीपक को चावल या फिर किसी दूसरी चीज पर रखकर ही दीपक को जलाये |