पति और पत्नी के बीच प्यार होना बेहद जरुरी है | कोई भी रिलेशन बिना प्यार के ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता | हमने अक्सर ऐसा देखा है की पति और पत्नी के बीच आये दिन झगडे होने लगते है | किसी न किसी बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है | पति और पत्नी का रिश्ता बहुत प्यार रिश्ता होता है और ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक तब ही टिका रह सकता है जब एक दूसरे के बीच प्यार हो |
बैडरूम का वास्तु सही न होने के कारण होतें है पति और पत्नी मैं विवाद
बैडरूम हमारे घर का अहम् हिस्सा होता है | पति और पत्नी का सबसे अधिक समय बैडरूम मैं ही निकलता है और हम अपने जीवन के बहुत से ऐसे मुख्य फैसले बैडरूम मैं ही करते है | पति और पत्नी के बीच प्यार बना रहे इसमें भी बैडरूम के वास्तु की अहम् भूमिका होती है | बैडरूम हमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार की शक्ति प्रदान करता है जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है | इसलिए हमारे घर के बैडरूम का वास्तु, वास्तुशास्त्र के अनुसार होना बेहद जरुरी है | बैडरूम के वास्तु से सम्बंधित 6 मुख्य बातें है जिनका हमें ध्यान रखना बेहद जरुरी है...
1 . बैडरूम की खिड़की के पास कभी भी ड्रेसिंग टेबल नहीं रखे क्योंकि खिड़की से आने वाली परावर्तित रौशनी आपको परेशान कर सकती है |
2 . बेड के सामने कभी भी आईना नहीं लगा होना चाहिए क्योंकि इस तरह से आईना लगा होना आपको व्याकुल कर सकता है |
3 . बैडरूम का कोई सा भी फर्नीचर कभी भी धनुषाकार, अर्धचन्द्राकार और वृताकार नहीं होना चाहिए | इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है खासकर आपके जीवन साथी का |
4 . बैडरूम की लाइट इस तरह से लगी होनी चाहिए की उसकी रौशनी सीधे पलंग पर पड़े | इससे पति और पत्नी की आपसी समझ मैं वृद्धि होती है और दोनों एक दूसरे की बातो को समझते है |
5 . बैडरूम मैं कम से कम एक खिड़की जरूर होने चाहिए क्योंकि क्योंकि सुबह की किरणे बैडरूम मैं आने से हेल्थ और मूड दोनों अच्छे रहते है और बैडरूम मैं पैर दरवाजे की तरफ नहीं करके सोना चाहिए क्योंकि इससे घर मैं परेशानिया बढ़ती है |
6 . बैडरूम का बेड कभी भी दरवाजे के पास नहीं लगाना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा होता है तो मन अशांत रहता है और मन मैं हर समय व्याकुलता बनी रहती है और वैवाहिक जीवन डिस्टर्ब हो जाता है |