आजकल महंगाई का जमाना है और घर चलाने के लिए एक व्यक्ति की सैलरी से कुछ भी नहीं होता है इसलिए जो पढ़ी लिखी महिलाये होती है वो अपने पति की इस समस्या को अच्छी तरह से समझती है इसलिए वो अपने पति के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर चलना पसंद करती है | हर व्यक्ति की अपनी इच्छा होती है की वो अपनी जिंदगी मैं तरक्की करे अपने सपनो को पूरा करें | जब लड़की शादी होकर अपने ससुराल आती है तो उसके बहुत सारे सपने होतें है और वो अपने सपनो को साकार करना चाहती है | इसलिए जो पढ़ी लिखी और समझदार महिलाये होती है वो जॉब करना पसंद करती है ताकि वो इतना पैसा कमा सके की उसके पारिवारिक जीवन मैं आने वाली सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सके और अपने सपनो को भी साकार कर सके | लेकिन जब महिलाये जॉब करती है तो उन्हें कई तरह की परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है | वो कौन कौन सी परेशानिया है आईये जानते है इनको विस्तार से...
1 . ज्यादातर घर के काम महिलाये करती है मगर जब महिलाये जॉब करती है तो उन्हें घर के काम और ऑफिस के काम दोनों एक ही दिन मैं करने पड़ते है और ज्यादातर पुरुष घर के काम करना पसंद नहीं करते है | इसलिए महिलाये बहुत थक जाती है इसलिए ये अति आवश्यक है की जो महिलाये जॉब करती है उनके पुरुष उन महिलाओं के कामो मैं उनका साथ दें |
2 . जिन महिलाओं के बच्चे होतें है उनको नौकरी करने मैं बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | एक बच्चे को अपनी माँ की सबसे ज्यादा जरुरत होती है और जब बच्चा छोटा हो तो उसका पूरा ध्यान रखना पड़ता है | हालाँकि घर के पुरुषो को भी बच्चो की देखरेख मैं ध्यान देना चाहिए क्योंकि दोनों की बराबर की जिम्मेदारी बनती है |
3 . जब महिलाये जॉब करती है तो उन्हें कई प्रकार के कमेंट सुनने को मिलते है | महिलाओं के ऊपर घर और ऑफिस का प्रेसर पहले से ही बहुत होता है और ऐसे मैं लोग उनसे फ़्लर्ट करते है उनसे मजे लेते है और कई तरह के कमेंट करते है कुछ लोग ऑफिस मैं महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं करते है और उनके साथ किसी न किसी बात पर भेदभाव भी हो जाता है |हमें इस तरह की सोच को बदलना चाहिए |
4 . कुछ लोग ऐसे होते है जब उनकी पत्नी जॉब करने लगती है और जब वो अपने पति से ज्यादा कमाने लगती है तो उनको ये बात खटकने लगती है की उनकी पत्नी उनसे ज्यादा क्यों कमा रही है जबकि पति को तो खुश होना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए और उन्हें आत्मसम्मान देना चाहिए |
5 . जब कई पढ़ी लिखी महिलाये अपने ससुराल मैं जॉब करना चाहती है तो उनको अपने ससुराल वालो को पहले मनाना पड़ता है और उनके कई ताने सुनने पड़ते है कि घर से बाहर निकलने पर उनके पंख लग जायेंगे | वो उड़ने लगेंगी, अब वो नौकरी वाली हो गयी है, इतना लेट कैसे आयी, ये बिगड़ जाएगी आदि | ये सोच भी हमें बदलने कि आवश्यकता है |
6 . कई बार ऐसा होता है कि कुछ महिलाओं को अपनी पसंद कि नौकरी करने के लिए भी संघर्ष करने पड़ते है | कई बार घर वाले कोई विशेष नौकरी करने पर भी रोक लगा देते है और अच्छी नौकरी के लिए भी शहर से बाहर नहीं जाने देते है | इस तरह के माहौल मैं महिलाओं कि तरक्की नहीं हो पाती है |