एक नाम क्या महत्व होता है यह उससे पूछना चाहिए जिसका नाम बेहद ही अजीब हो और उससे उसे शर्मिंदा होना पड़ता हो | कई बार सुनने में आता है की कई लोग कहते है नाम में क्या रखा है जो मर्जी चाहे बोल दीजिये | लेकिन ऐसा सोचना बिलकुल गलत है क्योंकि नाम से ही समाज में लोगो को पहचान मिलती है, और जब भी कोई व्यक्ति प्रसिद्ध हो जाता है तो यही कहते है की नाम रोशन कर दिया, ऐसे में आप खुद सोचिये नाम का कितना महत्व है | हमारे ज्योतिष शास्त्र में हमारे नाम को लेकर भी कई बाते बताई गयी है, ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि प्रत्येक नाम का अपना अलग महत्व है, अलग ऊर्जा होती है | आज हम आपको कुछ ऐसे नामो के बारे में बताएंगे जिनके लोग हमेशा से ही मालिक बनने का सपना देखते है और ऐसा नहीं है कि इनके सपने महज सपने बनकर रह जाते है, इनका ये सपना जरूर पूरा होता है क्योंकि इनका जन्म मालिक बनने के लिए ही होता है | C नाम वाले
जिन लोगो का नाम C से शुरू होता है वे हमेशा से ही खुद का बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचते रहते है, इसी वजह से इनको कहीं नौकरी करके किसी के नीचे रहकर काम करना पसंद नहीं होता है, अपनी इस दृढ़ सोच के चलते ये एक दिन खुद का कारोबार जरूर शुरू करते है और खूब पैसा कमाते है |
H नाम वाले
जिनका नाम H से शुरू होता है ये हमेशा यही सोचते रहते है कि किस प्रकार से स्वयं का व्यवसाय आरम्भ किया जाए और अपने धन को कहाँ निवेश किया जाये, इसी के चलते ये व्यवसायिक क्षेत्र में अपना नाम रोशन करते है |
M नाम वाले
जिन लोगो का नाम M से आरम्भ होता है वे बहुत ही बुद्धिमान होते है और अपने चातुर्य का प्रयोग ये अपने व्यवसाय में करते है | ये अपने आप को शुरू से ही मालिक समझते है, आगे चलकर ये लोग अपना नाम व्यवसाय के क्षेत्र में चमकते है |
S नाम वाले
जिन लोगो का नाम S से शुरू होता है ये लोग एक सफल व्यवसायी बनते है, ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है की इस नाम वाले लोग मालिक बनने के लिए ही जन्म लेते है, इन्हे किसी की नौकरी करना कभी नहीं भाता है, इसीलिए ये खुद का व्यवसाय शुरू करते है और जीवन भर उसको आगे बढ़ाने पर ही ध्यान देते है |
V नाम वाले
जिन लोगो का नाम V से आरम्भ होता है वे बहुत ही बुद्धिमान और मेहनती होते है, अपनी इसी बुद्धिमता और मेहनत के बल पर ये अपने जीवन में सबकुछ जल्दी ही पा लेते है, इस नाम के ज्यादातर लोग व्यवसाय ही करते है |