Category Archives:  Spiritual

कैसा होता है उन लोगो का स्वभाव जिनका नाम J से शुरू होता है, जानिए इनके व्यक्तित्व से जुडी रोचक बाते

Sep 22 2019

Posted By:  Sunny

जब भी ज्योतिषशास्त्र में नाम के आधार पर किसी के व्यक्तित्व के बारे में जानने का सवाल उठता है तो सभी लोग ये जानने के लिए उत्सुक हो जाते है कि उनका नाम क्या कहता है, उनके नाम का क्या अर्थ है | ज्योतिष की नज़र से देखा जाये तो ये उत्सुकता जायज भी है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने नाम से जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, कई बार ऐसी जानकारी अन्य व्यक्तियों के बारे में जानने में भी मदद कर देती है, किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव और उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाने के लिए कई बार उसका नाम ही काफी होता है, आज की हमारी ये पोस्ट इसी बारे में है आज हम उन लोगो के बारे में बात करेंगे जिनका नाम J से शुरू होता है | ऐसे में अगर आपका या आपके किसी करीबी का नाम भी J से शुरू होता है तो आपको J नाम वाले लोगो के बारे में इन बातो कि जानकारी होना बहुत आवश्यक है |




जिन लोगो का नाम J से शुरू होता है उन्हें बंदिशे पसंद नहीं होती है, ये हमेशा आजाद परिंदे की तरह रहना पसंद करते है | 
अपनी इसी आदत के कारण ये लोगो से ज्यादा रिश्ते नहीं बनाते है | 

ये लोग किसी के भी सामने कुछ भी बोल देते है इन्हे मुंहफट कहा जाये तो गलत नहीं होगा, साथ ही ये थोड़े स्वार्थी किस्म के भी होते है |

ये लोग किसी भी चीज से जल्दी बोर होने लगते है, इसी कारण किसी भी काम में निरंतरता नहीं रख पाते है |

इन लोगो की चाह अपनी जिंदगी में सबकुछ पाने की होती है लेकिन इनको मेहनत करना भी अच्छा नहीं लगता है, कई लोग तो इन्हे स्वार्थी और मतलबी भी कहते है क्योंकि ये किसी को भी अपना दोस्त अपने मतलब के लिए ही बनाते है |

इन लोगो का स्वभाव वैसे तो शांत माना जाता है लेकिन इनको अपनी बुराई कतई पसंद नहीं होती है, अगर कोई इनकी बुराई कर दे तो ये बहुत ही जल्द गुस्सा हो जाते है और कई बार तो ये झगड़ा करने पर उतर आते है |

इस नाम के लोग दिखने में काफी आकर्षक होते है साथ ही रोमांटिक और फ़्लर्ट करने में भी उस्ताद होते है |

ये लोग वैसे तो अपने पार्टनर के साथ ईमानदार रहते है लेकिन इन लोगो की सबसे बड़ी कमी यह होती है कि ये रिश्तो में भी अपना फायदा नुकसान देखते है, कई बार ये इनके रिश्तो में तालमेल बिगड़ देता है |

ये लोग बड़े ही महत्वाकांक्षी स्वभाव के होते है, लेकिन इनकी ये महत्वकांक्षा इनको हमेशा कुछ ना कुछ नया सिखाती है, जिस से ये खुद को और भी परफेक्ट बनाते चले जाते है |

ये लोग परफेक्शन में विश्वास करते है, इसी के चलते ये अपने से जुड़े लोगो को भी परफेक्ट बनाते चलते है |

इनका मनमौजी स्वभाव इन्हे ज्यादा दिनों तक एक ही नौकरी लम्बे समय तक करने का अवसर नहीं देता है इसीलिए ये अपनी नौकरी बदलते रहते है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर