वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर मैं पूजा पाठ होती है उस घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है घर की सभी नकारात्मक शक्तिया दूर हो जाती है | यदि घर मैं धूप जलाते है तो भगवान जी भी बहुत प्रसन्न होते है | हमारे भारत देश मैं प्राचीन काल से ही लोग धूप का इस्तेमाल करते आ रहे है | धूप घर की शुद्धि करने का सबसे उत्तम उपाय है | यदि किसी घर मैं वास्तुदोष की समस्या है तो उस घर मैं धूप जलाने से उस घर का वास्तु दोष ठीक हो जाता है |
अगर देखा जाए तो धूप कई प्रकार की होती है हर धूप का अपना एक अलग महत्त्व होता है | आज हम आपको कुछ ऐसी चमत्कारिक धूपो के बारें मैं बताने जा रहे है जिनको घर मैं जलाने से घर मैं शांति रहती है और घर का माहौल सही रहता है तो चलिए जानते है धूप के कुछ ख़ास और अचूक उपाय...
1 . कपूर की धूप
कपूर की धूप बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली होती है | कपूर की धूप जलाने से घर का माहौल ठीक हो जाता है घर का वास्तुदोष ठीक हो जाता है घर मैं किसी भी प्रकार का दोष नहीं रहता है | आप कपूर की धूप देने के लिए एक मिटटी का पात्र ले और उसके अंदर कपूर की धूप रख कर ऊपर से गुलाब की पत्ते डाल दें और इसके बाद इसे जला दें और फिर इस धूप को पूरे घर मैं दें |
2 . गुग्गुल की धूप
गुग्गुल की महक मीठी होती है इसे घर मैं जलाने से घर मैं शांति बनी रहती है | इसके धुएं की महक दिमाग को शांत रखती है और घर मैं कलह भी नहीं होता है |
3 .लोबान की धूप
वास्तुशास्त्रों के अनुसार लोबान को बहुत ही शुभ माना जाता है लोबान की धूप देने से घर मैं सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है | लोबान की धूप का प्रयोग ज्यादातर दरगाह मैं किया जाता है | लोबान की धूप जलाने से ऐसा माना जाता है की पारलौकिक शक्तिया आकर्षित होती है | लोबान की धूप को गुरूवार के दिन जलाना सबसे उत्तम माना जाता है |
4 . गुड़-घी की धूप
अगर आपके घर मैं पितृ दोष है तो आप ऐसा करें गुरूवार और रविवार के दिन गुड़ की धूप जलाये | गुड़ की धूप मैं आप घी डालकर इसे कंडे पर डालकर जलाये ऐसा करने से घर मैं झगड़ा नहीं होता है देवी देवता भी प्रसन्न रहते है और आप चाहे तो इस धूप के अंदर गुलाब के पत्ते डालकर भी जला सकते है |
5 . पीली सरसो की धूप
पीली सरसो की धूप भी घर के दोषो को दूर करने मैं सहायक होती है | आप सप्ताह मैं दो दिन पीली सरसो की धूप जरूर जलाये इस धूप लो जलाने से घर से सारी नकारात्मक शक्तिया दूर रहती है और बुरी शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाता है |