हमारे भारतदेश मैं हिन्दू धर्म के लोग नवरात्री का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाते है | हमारे देश मैं नवरात्री के त्यौहार के दौरान मंदिरो मैं रौनक रहती है | नवरात्री का त्यौहार पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है और हर दिन माता रानी के अलग अलग रूप की पूजा की जाती है | पश्चिम बंगाल मैं नवरात्री के त्यौहार का बड़ा महत्त्व है और यहाँ ये बहुत बड़े स्तर पर बनाया जाता है | नवरात्री के दिनों मैं जो भी भक्त सच्चे मन से माता रानी की उपासना करता है माता रानी उनकी हर मनोकामना जरूर पूर्ण करती है |
इस साल नवरात्री का त्यौहार 29 सितम्बर को मनाया जायेगा | देशभर मैं बहुत से ऐसे मंदिर है जहा अगर कोई भक्त माता रानी के दर्शन करने जाता है तो माता रानी उन भक्तो के ऊपर अपना आशीर्वाद जरूर बना के रखती है | माँ वैष्णोदेवी देश के अलग अलग हिस्सों मैं कई रूपों मैं विधमान है | कुछ ऐसे चमत्कारिक मंदिर है जिनके दर्शन मात्र से भक्तो की मुरादें जरूर पूरी होती है और माँ वैष्णो का आशीर्वाद उनके ऊपर हमेशा बना रहता है वो कौन कौन से मंदिर है आईये जानते है उनके बारें मैं...
ये माता रानी के चमत्कारिक मंदिर
1 . ज्वाला मंदिर, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
माता के सबसे प्रमुख मंदिरो मैं से एक है ज्वाला माता का ये मंदिर | पूरी दुनिया मैं मशहूर है इस मंदिर के अंदर माँ दुर्गा के नौ रूप ज्योत हमेशा जलते रहे है | इस मंदिर के अंदर माँ दुर्गा के एक साथ सभी रूपों के दर्शन कर सकते है |
2 . मनसा देवी मंदिर, हरिद्वार, उत्तराखंड
हरिद्वार मैं स्थित माता का प्रसिद्ध मंदिर माता मनसा देवी मंदिर पूरी दुनिया मैं प्रसिद्ध है | इस मंदिर के बारें मैं ऐसा कहा जाता है की जो भी भक्त इस मंदिर मैं अपनी मनोकामनाएं लेकर आता है उसकी माता रानी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है | इस मंदिर के परिसर मैं एक पेड़ स्थित है जहा पर लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए धागा बांधते है और जब उन लोगो की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है तो उस मंदिर मैं जाकर आपने द्वारा बांधे गए धागे को खोल दिया जाता है |
3 . करणी माता का मंदिर, बीकानेर, राजस्थान
करणी माता का ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर मैं स्थित है | इस मंदिर की ख़ास बात ये है की यहाँ लगभग 20000 चूहे रहते है जिन्हे माता करणी की संतान माना जाता है | ये मंदिर राजस्थान का प्रमुख मंदिर है इस मंदिर के दर्शन करने ले लिए लोग दूर दूर से आते है |
4 . माँ वैष्णोदेवी मंदिर, कटरा, जम्मू कश्मीर
माता वैष्णो देवी के इस मंदिर के बारें मैं आप लोगो ने सुना तो जरूर होगा | ये स्थल हिन्दुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है ये मंदिर जम्मूकश्मीर की ऊँची ऊँची पहाड़ियों पर स्थित है | इस मंदिर मैं पूरे सालभर भीड़ लगी रहती है | लेकिन नवरात्री के दिनों मैं इस मंदिर का वातावरण कुछ अलग ही हो जाता है माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए नवरात्री के दिनों मैं इस मंदिर मैं भीड़ उमड़ी रहती है | माँ वैष्णो देवी इस मंदिर मैं पिंडी के रूप मैं विराजमान है |