Category Archives: Spiritual
साढ़ेसाती में इन लोगो को कभी नुकसान नहीं पहुंचाते है शनिदेव, बल्कि बरसाते है धन धान्य की कृपा, जानिए
Sep 25 2019
शनि देव को न्याय करने वाला देवता कहा जाता है, कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो शनिदेव के नाम से ही भयभीत हो जाते है उन्हें भय सताने लग जाता है कि कहीं शनिदेव उनके किसी कार्य को लेकर नाराज ना हो जाये | शनिदेव के बारे में बताया जाता है कि शनिदेव की वक्रदृष्टि से कोई नहीं बच सकता है, शनिदेव की साढ़ेसाती की चाल को भी कई लोग अशुभ मानते है क्योंकि ऐसे समय में शनि ग्रह व्यक्ति की जन्मराशि से अगली और पिछली राशि में संचरण करते है जो कि बहुत ही अशुभ माना जाता है | लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिन पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव नहीं पड़ता है, इस स्थिति में ये लोग शुभ फल प्राप्त करते है और विभिन्न कार्यो में सफलता पाते है | आज हम आपको उन्हों लोगो के बारे में बताने जा रहे है जिनको शनि की साढ़ेसाती में लाभ प्राप्त होता है |
बताया जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की ग्रह दशा अच्छी हो और वो शुभ फल प्राप्त कर रहा हो तो ऐसी स्थिति में उस पर साढ़ेसाती का दुष्प्र्भाव कभी नहीं पड़ता है, हालाँकि ऐसी स्थिति में साढ़ेसाती के कारण व्यक्ति को अपने कार्यो में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन हानि नहीं उठानी पड़ती है |
शनि देव तुला राशि में उच्च स्थिति में होते है इसके अलावा कुम्भ और मकर राशि के भी स्वामी शनि देव ही है ऐसे में इन राशि के जातको पर साढ़ेसाती का बहुत ही कम प्रभाव पड़ता है |
यदि किसी की जन्म कुंडली में चन्द्रमा कर्क राशि मे होता है तो शनि का बल कम हो जाता है, ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति पर साढ़ेसाती का प्रभाव बहुत ही कम हो जाता है और यदि व्यक्ति के ग्रहो में चन्द्रमा की बलवान स्थिति हो तो साढ़ेसाती के समय वह व्यक्ति हानि के बजाय लाभ और सफलता प्राप्त करने लगता है |
यदि किसी की कुंडली में शनि तीसरे, छठे, आठवे और बारहवे स्थान पर उच्च में हो तो वह व्यक्ति कभी भी शनि देव की तरफ से कष्ट नहीं पाता है और कभी अगर ये लोग परेशानिओ से गुजरते भी है तो परेशानियों अंत शुभ फलदायी ही होता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर