Category Archives:  Spiritual

नवरात्रि के दिनों मैं करे ये काम माँ दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद, बरसेगी आप पर कृपा...जानिये

Sep 25 2019

Posted By:  Sanjay

नवरात्रि का त्यौहार माँ दुर्गा रानी का त्यौहार होता है पूरे भारतवर्ष मैं इस त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है | नवरात्रि के दिनों मैं माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है | जो भी भक्त इन नौ दिनों मैं माता रानी की विधि विधान से पूजा करता है माता रानी की कृपा से उस भक्त का उद्धार हो जाता है उसे जीवन मैं कभी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है और आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है...


नवरात्रि के दिनों मैं इस प्रकार से करें पूजा 



पहला दिन ही करे कलश की स्थापना :-


नवरात्रि के पहले दिन ही आप कलश की स्थापना करें | आप माता रानी का स्थान बनाने के बाद माता रानी की की तस्वीर रखे और उस पर माता की चुन्नी डालकर माता रानी की पूजा अर्चना करें | आप सुबह और शाम दोनों समय माता रानी के सामने दीपक जलाये और अच्छे मन से माता रानी का पाठ करें |

नवरात्रि के प्रत्येक दिन करें दुर्गा सप्तशती का पाठ 
नवरात्रि के प्रत्येक दिन आप दुर्गा सप्तशती का पाठ करें | इस पाठ को करने से आपके ऊपर माँ दुर्गा की कृपा जरूर बरसेगी इस पाठ को करते समय इस बात का विशेष ख्याल जरूर रखे की मंदिर की ज्योति जरूर जाली होनी चाहिए और आप लाल रंग के आसान पर ही बैठकर इस पाठ को करें |

व्रत करें :-


नवरात्रि के दिनों मैं लोग माता रानी को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते है कुछ लोग नौ दिनों तक व्रत करते है तो कुछ दो दिन आप अपने हिसाब से व्रत करें वैसे व्रत रखने के लिए चौथा और आठवा दिन उत्तम माना जाता है यदि आप दो दिन व्रत करते है तो इन दिनों का करें |

करें इस मंत्र जा जाप 

| ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे |

आप इस मंत्र का जाप नवरात्रि के प्रत्येक दिन पूजा के दौरान जरूर करें |

* नवरात्रि के दिनों मैं आप लाल वस्त्र धारण करें ये शुभ माना जाता है और माता रानी भी इन वस्त्रो मैं देख कर प्रसन्न होती है 

कन्या पूजन :- 


नवरात्रि का व्रत तब ही पूरा मान जायेगा जब आप अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं का पूजन करेंगे उन्हें काले चने, पूड़ी और हलवा का प्रसाद खिलाएंगे और आप कन्याओं को पहनने के लिए चूड़ी भी दे सकती है |

रखे इन बातो का विशेष ध्यान - नवरात्रि के दिनों मैं आप इस बात का विशेष ख्याल रखे इन आप भूलकर भी माता को तुलसी न चढ़ाये और यदि आप अखंड ज्योति जलाती है तो और कन्या पूजन के दिन उस दीपक से ही कन्याओं की आरती करें और घर मैं प्यास और लहसुन का प्रयोग बिलकुल भी न करें |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर