" प्यार " एक ऐसी चीज है जब लोग इसमें पड़ते है तो उन्हें सारी चीजे बहुत प्यारी लगती है | लेकिन जब धीरे धीरे समय निकलता जाता है तो रिश्तो मैं पता नहीं कैसे एक फीकापन सा नजर आने लग जाता है | आपने अक्सर ऐसा कई बार महसूस किया होगा की आपका प्यार तो आपके पार्टनर के प्रति दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है मगर आपके पार्टनर का प्यार आपके लिए कम होता चला जाता है | इस तरह का प्यार सिर्फ एक तरफा प्यार ही रह जाता है और ये इंसान को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है | अगर आपके प्रति आपके पार्टनर का व्यवहार भी कुछ ऐसा है तो आप अंदर अंदर जलने लगते है और अपना समय अपने पार्टनर के चक्कर मैं बर्बाद करते जाते है जो की बिलकुल भी सही नहीं है | आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बता रहे है यदि आपको भी ऐसा लगता है तो आप सावधान हो जाए और अपनी लाइफ के बारें मैं उचित निर्णय ले...
एकतरफ़ा प्यार मैं मिलने लगते है ये संकेत
1 . भावनाओं की कद्र न होना
प्यार के रिश्तो मैं भावनाओं का बहुत बड़ा रोल होता है | दोनों पार्टनर एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते है लेकिन यदि आपको ऐसा लगा की आपका पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र ही नहीं कर रहा है तो इसका मतलब है की आपका प्यार आपके पार्टनर के लिए मायने नहीं रखता है आपका प्यार सिर्फ एकतरफा बन गया है |
2 . बेवजह लड़ाई झगड़ा
ये बात तो हम सभी जानते है की जहा प्यार होता है वहा लड़ाई झगडे भी होते है मगर उन झगड़ो का ठोस कारण होता है | लेकिन जब आपका पार्टनर आपसे बेवजह लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दे तो आप समझ जाना आपका पार्टनर आपसे पीछा छुड़ाना चाहता है आप उनकी जिंदगी से वो ख़ास जगह खो चुके है |
3 . हर बात के लिए खुद ही पहल करना
अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ एन्जॉय, घूमना - फिरना चाहते है तो इन बातो के लिए सिर्फ आप ही अपने पार्टनर को कहते है तो आप से समझ जाए आप दोनों के बीच अब कुछ नहीं बचा है आपका पार्टनर आपसे दूरी बनाना चाहता है |
4 . अगर इस तरह के ख्याल मन मैं आये
अगर आपको भी कभी कभी ऐसा लगता है की जितना प्यार आप अपने पार्टनर से करते है आपका पार्टनर आपसे उसका आधा प्यार भी नहीं करता है तो आप इस बात को तुरंत समझ जाए की अब आपका प्यार आपके पार्टनर के लिए कुछ ख़ास मायने नहीं रखता है आपका प्यार सिर्फ अब एकतरफा प्यार ही रह गया है |